घायल व्यक्ति का किसी ने पर्स निकाल लिया
चान्हो : बीजूपाड़ा-खलारी मार्ग पर चामा भगत मोड़ के समीप शुक्रवार को एक ट्रक व जायलो के बीच हुई सीधी भिड़ंत में जायलो पर सवार चार लोग घायल हो गय़े घायलों मे चिरैयाटांड़ किचटो निवासी सीसीएल कर्मी विश्वनाथ प्रसाद व लालेश्वर महतो,टंडवा के कसिया पंचायत की मुखिया दासो देवी व उनका पति सुदामा महतो शामिल हैं. मांडर रेफरल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद इन्हें रिम्स रेफर किया गया है़ घटना अपराह्न् करीब दो बजे की है. ये सभी जायलो (जेएच 01बीसी-4154) से टंडवा से रांची जा रहे थ़े.
इसी क्रम में चामा भगत मोड़ के समीप सामने से आ रहे एक ट्रक (जेएच 01जेड-0346) ने जायलो को टक्कर मार दी. दुर्घटना में विश्वनाथ प्रसाद व उनके साथी लालेश्वर महतो को गंभीर चोट आयी है. रेफरल अस्पताल में विश्वनाथ प्रसाद ने बताया कि हादसे के बाद जमा भीड़ में से किसी ने उनका पर्स निकाल लिया़ पर्स में एटीएम कार्ड, पहचान पत्र के अलावा मिले इलेक्शन डय़ूटी के कागजात थे.