Advertisement
रूस ने दिया एचइसी में निवेश का प्रस्ताव
राजेश झा रांची : एचइसी के जीर्णोद्धार के लिए रूस की कंपनियां मदद करने की इच्छुक हैं. भारत में रूस के राजदूत के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय टीम भारी उद्योग मंत्रालय के अधिकारियों से दिल्ली में मिली. टीम में रूसी कंपनी सिनेस्टा के अधिकारी भी उपस्थित थे. भारी उद्योग मंत्रालय के संयुक्त सचिव विश्वजीत […]
राजेश झा
रांची : एचइसी के जीर्णोद्धार के लिए रूस की कंपनियां मदद करने की इच्छुक हैं. भारत में रूस के राजदूत के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय टीम भारी उद्योग मंत्रालय के अधिकारियों से दिल्ली में मिली. टीम में रूसी कंपनी सिनेस्टा के अधिकारी भी उपस्थित थे. भारी उद्योग मंत्रालय के संयुक्त सचिव विश्वजीत सहाय ने बताया कि रूसी कंपनियां एचइसी के जीर्णोद्धार में अहम भूमिका निभाना चाहती हैं. रूसी कंपनी ने तकनीकी मदद देने का प्रस्ताव दिया है.
उन्होंने बताया कि मेकन द्वारा 940 करोड़ रुपये के एचइसी के जीर्णोद्धार के प्रस्ताव को बोर्ड ने मंजूरी दे दी है. इसे केंद्रीय कैबिनेट में मंजूरी के लिए भेजा गया है. इसके अलावा 6000 टन क्षमता की प्रेस मशीन के आधुनिकीकरण पर भी वार्ता हुई. रूस के बैंक भी निवेश करने के लिए तैयार हैं. एचइसी की ओर से प्रेस मशीन के जीर्णोद्धार के लिए प्रस्ताव मांगा गया है. प्रेस मशीन को हाइड्रॉलिक या ऑयल से चलाने में कितनी राशि खर्च होगी.
इस पर प्रस्ताव मांगा गया. श्री सहाय ने कहा कि वार्ता में दोनों पक्षों में सकारात्मक चर्चा हुई. रूस की ओर से कहा गया कि वहां की विभिन्न कंपनियां एचइसी एवं अपने व्यापारिक हितों में वृद्धि के लिए कदम से कदम मिलाकर चलेंगी. मालूम हो कि रूस के तकनीकी सहयोग से एचइसी के तीनों प्लांटों में एचएमबीपी, एफएफपी व एचएमटीपी की स्थापना हुई थी. वहीं एचइसी में निवेश के प्रति चेक गणराज्य ने भी निवेश की इच्छा व्यक्त की है. एचइसी के अधिकारियों ने पिछले माह चेक गणराज्य का भी दौरा किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement