रांची: दीपाटोली स्थित आर्मी क्वार्टर में रहनेवाले सेना के जवान सूबेदार घोष की पुत्री शुभ्रा घोष (16 वर्ष) ने परीक्षा में असफल होने पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. उसका शव दुपट्टा के सहारे पंखे से लटका मिला.
परिजन बचे लेकर मिलिट्री अस्पताल नामकुम पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. गुरुवार को छात्रा की मां चिन्मय घोष के बयान पर सदर थाने में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है.
छात्रा की मां के अनुसार वह मूल रूप से जामताड़ा की रहनेवाली है. उनकी बेटी ने इसी वर्ष हरियाणा के हिसार से मैट्रिक की परीक्षा दी थी, लेकिन दो विषय में फेल हो गयी थी. उसने सितंबर माह में दोनों विषयों की परीक्षा फिर से दी थी. परीक्षा देने के बाद भी वह परेशान थी. मां के अनुसार उनके पति राजस्थान गये हैं. बुधवार की रात उनका बेटे रामकिशुन घोष शुभ्रा से पानी मांगने पहुंचा, तब कमरे का दरवाजा बंद मिला. खिड़की से झांका गया, तो उसका शव फांसी के फंदे से झूल रहा था.