24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव-गांव तक पहुंचे विकास की रोशनी

असुंता लकड़ाचयनकर्ता, भारतीय महिला हॉकी टीम ऐसा नहीं है कि राज्य ने विकास नहीं किया है, लेकिन विकास की धीमी रफ्तार ने झारखंड को उत्तराखंड व छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों से पीछे छोड़ रखा है. जितनी भी सरकारें आयीं, उनके काम करने का तरीका सही नहीं रहा. किसी भी सरकार में ऐसी इच्छा शक्ति नहीं दिखी […]

असुंता लकड़ाचयनकर्ता, भारतीय महिला हॉकी टीम ऐसा नहीं है कि राज्य ने विकास नहीं किया है, लेकिन विकास की धीमी रफ्तार ने झारखंड को उत्तराखंड व छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों से पीछे छोड़ रखा है. जितनी भी सरकारें आयीं, उनके काम करने का तरीका सही नहीं रहा. किसी भी सरकार में ऐसी इच्छा शक्ति नहीं दिखी जो विकास को सही अर्थों में परिभाषित कर जनता के सामने रख सके. शिक्षा, रोजगार व स्वास्थ्य लोगों की ऐसी जरूरत है, जिसमें काम करने की आवश्यकता है. सड़क विकास का अहम हिस्सा होता है, लेकिन इसकी हालत पस्त है. आज भी राज्य के कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां के गांव सिर्फ सड़क न होने की वजह से पीछे हैं. आये दिन पढ़ने, देखने को मिलता है कि सड़क व आवागमन के साधन न होने की वजह से मरीज ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया. यह तो मात्र एक बानगी है. सही शिक्षा की व्यवस्था और रोजगार उपलब्ध न होने की वजह से पलायन यहां की बड़ी समस्याओं में एक है. इसको रोकने की आवश्यकता है. विकास सिर्फ शहरों में नहीं, बल्कि हर गांव तक पहुंचे. आने वाली सरकार को इस पर काम करने की आवश्यकता है. खेलों को बढ़ावा देने की जरूरत है. यहां के यूथ प्रतिभावान है, उन्हें पहचान कर उचित प्लेटफॉर्म देने की आवश्यकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें