– सीबीएसइ ने दिया स्कूलों को स्टडी टूर का नया गाइड लाइनलाइफ रिपोर्टर @ रांचीसीबीएसइ ने एजुकेशन (स्टडी) टूर से संबंधित नया सरकुलर जारी किया है. इसके तहत एजुकेशन टूर पर जाने से पहले हेल्थ इंश्योरेंस को जरूरी कर दिया है. स्टडी टूर पर जाने से पहले स्टूडेंट के हेल्थ का इंश्योरेंस करवाना होगा. इंश्योरेंस के बांड की एक कॉपी स्कूल को सीबीएसइ के पास भेजना होगा. गाइड लाइन के अनुसार स्टूडेंट्स को अब मस्ती नहीं एजुकेशन टूर पर पढ़ाई करने जाना होगा. सीबीएसइ की ओर से 11 गाइड लाइन जारी किया गया है, जिसे तमाम स्कूलों को भेज दिया गया है. सीबीएसइ ने यह गाइड लाइन जून में व्यास नदी में 24 इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स के बह जाने के कारण जारी किया है.इन बातों को ध्यान में रखना जरूरी- एजुकेशन टूर स्टूडेंट्स के सिलेबस के अनुसार होगा. – प्रिंसिपल यह तय करेंगे कि जिस कोर्स को बच्चे कर रहे हैं, उसी से संबंधित प्रोजेक्ट के लिए टूर पर जायें.- अभिभावक की मंजूरी जरूरी है.- टूर पर जाने से पहले स्टूडेंट, अभिभावक और टीचर्स के लिए एक ओरिएंटेशन सेशन चलाया जायेगा. इसमें स्टूडेंट्स को टूर से जुड़ी सारी जानकारी दी जायेगी.- स्टूडेंट्स के साथ उस स्कूल के सीनियर टीचर और गर्ल्स स्टूडेंट्स के लिए लेडी टीचर टूर पर जायेंगे.- टूर पर जाने वाले जगह के बारे में पूरी जानकारी लेनी चाहिए.- एजुकेशन टू पर जाने से पहले हर स्टूडेंट्स और सदस्य का हेल्थ इंश्योरेंस होना जरूरी है.- स्टूडेंट्स की सुरक्षा पर स्कूल का पूरा ध्यान होना चाहिए.- टूर पर जाने वले स्टूडेंट्स के पास एक सिक्यूरिटी कार्ड होना चाहिए.- टूर पर जाने से पहले स्टूडेंट्स से लिखित आश्वासन लिया जाये कि हर नियम का पालन वो करेंगे.- 10 से ज्यादा मेंबर होने पर वहां के लोकल टूर ऑपरेटर का साथ जाना जरूरी है.- समुद्री तट आदि पर टूर के लिए जाने पर वहां के डीएम को जानकारी देना होगा.
BREAKING NEWS
स्टडी टूर से पहले स्टूडेंट का हो हेल्थ इंश्योरेंस
– सीबीएसइ ने दिया स्कूलों को स्टडी टूर का नया गाइड लाइनलाइफ रिपोर्टर @ रांचीसीबीएसइ ने एजुकेशन (स्टडी) टूर से संबंधित नया सरकुलर जारी किया है. इसके तहत एजुकेशन टूर पर जाने से पहले हेल्थ इंश्योरेंस को जरूरी कर दिया है. स्टडी टूर पर जाने से पहले स्टूडेंट के हेल्थ का इंश्योरेंस करवाना होगा. इंश्योरेंस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement