28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिलता है रेलवे में अधिकारी बनने का मौका

एससीआर एग्जामिनेशन – 2015 भारतीय रेलवे वर्ष में एक बार स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिस परीक्षा का आयोजन करती है. इस परीक्षा के माध्यम से वह योग्य उम्मीदवारों का चयन कर रेलवे के मैकेनिकल डिपार्टमेंट में अधिकारी बनाती है. 12वीं विज्ञान(फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स) से उत्तीर्ण छात्र इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. साल 2015 के लिए […]

एससीआर एग्जामिनेशन – 2015 भारतीय रेलवे वर्ष में एक बार स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिस परीक्षा का आयोजन करती है. इस परीक्षा के माध्यम से वह योग्य उम्मीदवारों का चयन कर रेलवे के मैकेनिकल डिपार्टमेंट में अधिकारी बनाती है. 12वीं विज्ञान(फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स) से उत्तीर्ण छात्र इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. साल 2015 के लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी है. आवेदन की अंतिम तिथि सात नवंबर है. रिक्तियों की संख्या : 42, आयु सीमा : न्यूनतम 17 वर्ष अधिकतम: 21 वर्ष (आकलन 1 जनवरी 2015 के आधार पर) परीक्षा की तिथि व केंद्र : देश भर के 40 से अधिक केंद्रो पर लिखित परीक्षा 18 जनवरी 2015 को ली जायेगी. शैक्षणिक योग्यतामान्यता प्राप्त बोर्ड अथवा विश्वविद्यालय से प्रथम या द्वितीय श्रेणी में 12 वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन के हकदार हैं. इंटरमीडिएट में मैथ्स एक विषय के रूप में अवश्य हो.चयन प्रक्रि या परीक्षा के लिए आवेदन ऑनलाइन करना होगा. परीक्षा कुल 600 अंकों की होगी, जो लिखित रहेगी. परीक्षा में प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप पूछे जायेंगे. नकारात्मक अंक का भी प्रावधान है. इसके तहत तीन पेपर होंगे. प्रत्येक 200 अंक के होंगे. प्रत्येक पेपर के लिए 2 घंटे की अवधि निर्धारित होगी. प्रथम पेपर में जेनरल एबिलिटी टेस्ट (इंगलिश, जनरल नॉलेज, साइकोलॉजिकल टेस्ट), पेपर 2 में फिजिकल साइंस (फिजिक्स और केमिस्ट्री) तथा पेपर 3 में मैथ्स से प्रश्न पूछे जायेंगे. लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को पर्सनालिटी टेस्ट देना होगा, जिसके लिए 200 अंक निर्धारित हैं.कैसे करें तैयारीएससीआरए की परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल होते हैं, अत: परीक्षा की तैयारी सवालों के पैटर्न को ध्यान में रखते हुए करें. पहले पेपर की तैयारी में अंगरेजी पर अच्छी पकड़ को होना आवश्यक है. परीक्षा में सवालों का स्तर 12वीं का होता है. अंगरेजी पर पकड़ बनाने के लिए चेतनानंद सिंह की पुस्तक ‘इंगलिश इज इजी’ को आधार बनाये. ग्रामर पर पकड़ मजबूत करें. इसके अलावा लॉजिकल रिजनिंग पर ध्यान दें. दूसरे पेपर की तैयारी के लिए एनसीइआरटी की किताब को आधार बनायें. मॉडर्न फिजिक्स पर अधिक ध्यान दें. तीसरा पेपर पूरी तरह से गणित के लिए है. अत: इसकी तैयारी में अधिकतम समय और अभ्यास पर ध्यान दें. यूपीएससी की वेबसाइट पर उपलब्ध एससीआरए परीक्षा के गत वर्षों में पूछ गये सवालों को डाउनलोड कर हल करने का प्रयास करें. एनसीइआरटी कि किताबों के अलावा गणित व रिजनिंग की तैयारी के लिए आरएस अग्रवाल की किताब को आधार बना सकते हैं. लिखित परीक्षा के बाद पर्सनालनिटी टेस्ट लिया जायेगा. यहां आपके किताबी ज्ञान की बजाय आपके व्यक्तित्व का परीक्षण किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें