13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौका डूबने की छह मरे, सात लापता

-जमुई और बेगुसराय में दो नौका डूबीप्रतिनिधि/ जमुई-बेगूसरायकोट:”हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए लोक जनशक्ति पार्टी की जिला कमेटी के शिष्टमंडल को घटनास्थल पर भेजा गया है. जो मौके पर मुआयना करके स्थिति स्पष्ट करेंगे.चिराग पासवान, सांसद, जमुई 13 नावों को खोज कार्य में लगाया गया 16 लोग सवार थे नाव में 12 […]

-जमुई और बेगुसराय में दो नौका डूबीप्रतिनिधि/ जमुई-बेगूसरायकोट:”हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए लोक जनशक्ति पार्टी की जिला कमेटी के शिष्टमंडल को घटनास्थल पर भेजा गया है. जो मौके पर मुआयना करके स्थिति स्पष्ट करेंगे.चिराग पासवान, सांसद, जमुई 13 नावों को खोज कार्य में लगाया गया 16 लोग सवार थे नाव में 12 लोगों के डूबने की आशंका05 शवों को निकाल लिया गयाजमुई और बेगूसराय जिलों में शनिवार को अलग-अलग नौका दुर्घटनाओं में छह लोगों की डूबने से मौत हो गयी, जबकि सात अन्य लोग लापता बताये जा रहे हैं. जमुई के गढ़ी थाना अंतर्गत गढ़ी डैम में नौका के डूबने से उस पर सवार पांच लोगों की मौत हो गयी, जबकि सात अन्य लापता बताये जा रहे हैं. उनका कोई पता नहीं चला है. गढ़ी थाना अध्यक्ष नारायण राय ने बताया कि हादसे के समय नौका पर 16 लोग सवार थे, जिनमें से चार नौका डूबने के बाद तैर कर सुरक्षित किनारे पहंुच गये. ये लोग पड़ोसी जिले नवादा के कौआकौल गांव से एक धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने गढ़ी जा रहे थे. अल्प संख्यक समुदाय के लोग बाराटांड़ के दरगाह पर खस्सी व मुर्गा चढ़ाने जा रहे थे. बोलेरो गाड़ी से रूपावेल गांव के समीप खड़ा कर सभी नाव से गंतव्य के लिए रवाना हुए. डैम के बीच में जा कर नाव पलट गयी. जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी ने हादसे में 12 लोगों के मरने की आशंका जतायी है. परंतु अभी तक पांच लोगों का ही शव निकला जा सका है. बाकी लोगों की तलाश स्थानीय ग्रामीण कर रहे हैं. हालांकि ग्रामीणों ने नौ के मारे जाने की बात कही है. फिलहाल डैम के बीच में लाश को तलाशने के लिए 13 नावों को लगाया गया है. चार लाश को ग्रामीणों ने निकाला, जबकि दो को एसएसबी के जवानों ने खोजा.बेगूसराय में भी पलटी नाव नौका दुर्घटना की एक अन्य घटना बेगूसराय में भी हुई. जिले के मंसूरचक थाना अंतर्गत आगापुर कोठी घाट के समीप शनिवार को बलान नदी में नौका डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. नौका पर सवार छह अन्य लोग तैर कर सुरक्षित किनारे पहुंच गये. बेगूसराय की जिला अधिकारी सीमा त्रिपाठी ने बताया कि ये लोग बछवारा थाना अंतर्गत भरौल गांव में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेकर मंसूरचक गांव लौट रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें