23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्थिक सुधारों ने बढ़ायी रफ्तार

साप्ताहिक समीक्षा. सेंसेक्स व निफ्टी में साढ़े तीन फीसदी से अधिक तेजीएजेंसियां, मुंबईदेश के शेयर बाजारों में पिछले सप्ताह प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में साढ़े तीन फीसदी से अधिक तेजी रही. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसइ) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह 3.78 फीसदी या 1,014.78 अंकों की तेजी के साथ […]

साप्ताहिक समीक्षा. सेंसेक्स व निफ्टी में साढ़े तीन फीसदी से अधिक तेजीएजेंसियां, मुंबईदेश के शेयर बाजारों में पिछले सप्ताह प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में साढ़े तीन फीसदी से अधिक तेजी रही. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसइ) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह 3.78 फीसदी या 1,014.78 अंकों की तेजी के साथ शुक्र वार को 27,865.83 पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसइ) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 3.84 फीसदी या 307.65 अंकों की तेजी के साथ 8,322.20 पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से पिछले सप्ताह 27 में तेजी रही. गेल (10.07 फीसदी), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (9.27 फीसदी), एचडीएफसी (7.19 फीसदी), टाटा स्टील (6.61 फीसदी) और भेल (6.54 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.मिडकैप व स्मॉलकैप शेयरों का रहा जोरसेंसेक्स में तीन शेयरों भारती एयरटेल (3.05 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (2.58 फीसदी) और हीरो मोटोकॉर्प (1.78 फीसदी) में गिरावट रही. गत सप्ताह मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही. मिडकैप 1.67 फीसदी या 161.57 अंकों की तेजी के साथ 9,834.60 पर और स्मॉलकैप 2.52 फीसदी या 268.3 अंकों की तेजी के साथ 10,930.95 पर बंद हुआ.सप्ताहांत में लाइफहाइ को छुआ बाजारगत सप्ताह गुरु वार और शुक्र वार को सेंसेक्स और निफ्टी ने अपने जीवन काल का ऐतिहासिक उच्च स्तर छुआ. दोनों सूचकांक शुक्र वार को अपने जीवनकाल के ऐतिहासिक उच्च स्तर पर बंद भी हुए. सेंसेक्स गुरु वार को भी अपने जीवनकाल के ऐतिहासिक उच्च स्तर पर बंद हुआ था. शुक्र वार को सेंसेक्स ने 27,894.32 के अपने रिकॉर्ड ऊपरी स्तर को और निफ्टी ने भी 8,330.75 के अपने रिकॉर्ड ऊपरी स्तर को छुआ. आर्थिक घटनाक्र मों में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार 29 अक्तूबर को संपत्ति विकास और निर्माण क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआइ) को उदार और सरल कर दिया. सरकार ने निर्माण क्षेत्र स्वचालित मार्ग से 100 फीसदी एफडीआइ निवेश को अनुमति देने का फैसला किया.फेडरल रिजर्व के फैसले ने भी बाजार को किया प्रभावितअंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की नीति निर्मात्री समिति फेडरल ओपेन मार्केट कमिटी (एफओएमसी) ने बुधवार को ही बांड खरीदारी का अपना मासिक कार्यक्र म पूरी तरह से बंद कर देने का फैसला किया. साथ ही, फेड ने अमेरिका के आर्थिक विकास की सततता में भी अपना भरोसा जताया. चाहे भले ही दुनिया के कई अन्य विकिसत क्षेत्रों में कारोबारी सुस्ती दिखायी पड़ रही हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें