13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर मना नीता का बर्थडे

त्रबीच धारा में सजे तीन बजरों पर बैठ कर अंबानी परिवार और उनके मेहमान आरती के अद्भुत, अलौकिक पलों के साक्षी बनेवाराणसी. देश के सबसे अमीर व्यक्ति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी का जन्मदिन मनाने के लिए शनिवार को वाराणसी के दशाश्वमेध घाट को विशेष रूप से सजाया गया. […]

त्रबीच धारा में सजे तीन बजरों पर बैठ कर अंबानी परिवार और उनके मेहमान आरती के अद्भुत, अलौकिक पलों के साक्षी बनेवाराणसी. देश के सबसे अमीर व्यक्ति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी का जन्मदिन मनाने के लिए शनिवार को वाराणसी के दशाश्वमेध घाट को विशेष रूप से सजाया गया. गंगा आरती का नजारा भी और दिनों से अधिक भव्य था. देव दीपावली से पांच दिन पहले महाआरती का आयोजन किया गया. घाट को फूलों से सजाया गया. आतिशबाजी हुई और लाइट एंड साउंड शो ने नजारे में चार चांद लगा दिये. काशी विश्वनाथ मंदिर में नीता की लंबी आयु की कामना और रु द्राभिषेक करने के बाद सारे मेहमान दशाश्वमेध घाट पहुंचे. यहां काशीवासियों ने खुले दिल से उनका अभिनंदन किया. नीता ने भी आत्मीयता से सबका अभिवादन स्वीकार किया.त्रचार चार्टर विमानों से शाम पौने चार बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचा अंबानी परिवारत्रकमिश्नर आरएम श्रीवास्तव, डीएम प्रांजल यादव, आइजी अमरेंद्र कुमार सेंगर सहित प्रशासनिक और पुलिस के आला अफसरों ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत कियात्र45 लग्जरी कारों से मेहमानों का काफिला गेट-वे होटल पहुंचात्रअंबानी परिवार लग्जरी वाहनों से काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचात्र6:15 बजे शुरू होनेवाली गंगा आरती एक घंटे देर से शुरू हुई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें