एजेंसिंया, भोपालमध्य प्रदेश के उज्जैन में एक और काली कमाई का कुबेर मिला है. लोकायुक्त पुलिस ने शनिवार को जल संसाधन विभाग के एसडीओ चंद्र सिंह चरावंडे के आवास पर छापा मार कर करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज बरामद किये. बरामद दस्तावेजों के आधार पर चरावंडे की संपत्ति की जांच की जा रही है.खबरों के अनुसार उज्जैन की घट्टिया तहसील में पदस्थ जल संसाधन विभाग के एसडीओ चंद्र सिंह चरावंडे के होश उस वक्त फाख्ता हो गये, जब लोकायुक्त की टीम ने उनके वेदनगर स्थित आवास पर छापा मारा. टीम ने जब चरावंडे के घर से मिले दस्तावेज को खंगाला तो उनके पास से मकान और लाखों की ज्वेलरी के कागजात मिले. चंरावंडे के शानदार घर को देख कर लोकायुक्त पुलिस की टीम भी हैरान रह गयी.दरअसल, इस आवास को चरावंडे ने दो भूखंडों को तोड़ कर बनवाया है. इस मकान के अलावा चरावंडे के पास दो आलीशान मकान और मिले हैं. चरावंडे का पास से बैंक पासबुक सहित ज्वेलरी और वाहनों के कागजात भी मिले हैं. चरावंडे के घर से एक रेनॉ गाड़ी भी जब्त की गयी है.फिलहाल लोकायुक्त की टीम सभी बरामद संपत्तियों का आकलन कर रही है. अभी तक के आकलन में पांच करोड़ 44 लाख रु पये की संपत्ति का खुलासा हुआ है. जबकि चरावंडे की आय 20 सालों में 40 लाख रु पये है. मामले में लोकायुक्त ने चरावंडे के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 13(इ) ते तहत मामला दर्ज किया है.
BREAKING NEWS
उज्जैन में एसडीओ निकला धन कुबेर
एजेंसिंया, भोपालमध्य प्रदेश के उज्जैन में एक और काली कमाई का कुबेर मिला है. लोकायुक्त पुलिस ने शनिवार को जल संसाधन विभाग के एसडीओ चंद्र सिंह चरावंडे के आवास पर छापा मार कर करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज बरामद किये. बरामद दस्तावेजों के आधार पर चरावंडे की संपत्ति की जांच की जा रही है.खबरों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement