24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अध्यक्ष के साथ चाय पी, कांग्रेस का सिंबल लेने निकले, चल गये भाजपा

नोट : इस खबर के साथ विवेक दल छोड़ने वाली की सूची दिये होंगे……..पल भर में बदल जा रहे हैं नेता और आदर्श, भवनाथपुर के विधायक ने झटपट बदला राजनीति का चोलाझारखंड की राजनीति में अजब-गजब खेल, 15 विधायकों ने अब तक बदल लिया है पालाविधायक ने भाजपा कार्यालय से झंडा खरीदा, गाड़ी से उतारा […]

नोट : इस खबर के साथ विवेक दल छोड़ने वाली की सूची दिये होंगे……..पल भर में बदल जा रहे हैं नेता और आदर्श, भवनाथपुर के विधायक ने झटपट बदला राजनीति का चोलाझारखंड की राजनीति में अजब-गजब खेल, 15 विधायकों ने अब तक बदल लिया है पालाविधायक ने भाजपा कार्यालय से झंडा खरीदा, गाड़ी से उतारा कांग्रेसी झंडाब्यूरो प्रमुखरांची : झारखंड की राजनीति में अजब-गजब खेल चल रहा है. नीति-सिद्धांत ताक पर है. विधायक – नेता जमीन बचाने के लिए रात भर नहीं, सेकेंड में पाला बदल रहे हैं. भवनाथपुर के विधायक अनंत प्रताप देव ने देखते-देखते राजनीतिक का चोला बदल लिया. कांग्रेस के विधायक अनंत प्रताप रविवार को एयरपोर्ट पर प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत को रिसिव करने पहुंचे. घंटा भर प्रदेश अध्यक्ष के लिए इंतजार किया. दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष श्री भगत के साथ उनके घर पहुंचे. राजनीतिक हालात और पार्टी की तैयारी को लेकर दूसरे नेताओं से बातचीत की. भवनाथपुर से दुबारा उम्मीदवार बनाये गये श्री देव को पार्टी के सिंबल लेने की हड़बड़ी भी थी. उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष से कहा कि सिंबल दे दीजिए. प्रदेश अध्यक्ष ने दूसरे नेताओं को फरमान दिया कि इनको सिंबल दे दीजिए, दूर जाना है. पार्टी नेता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव सिंबल देने के लिए कांग्रेस भवन निकले. विधायक भी साथ निकले. इसके बाद विधायक की गाड़ी कांग्रेस भवन की बजाय, भाजपा कार्यालय की ओर मुड़ गयी. भवनाथपुर के उम्मीदवार पल भर में भाजपाई हो गये. इसकी सूचना जब कांग्रेस नेताओं को मिली, तो अक-बक रह गये. इधर भाजपा कार्यालय के बाहर कांग्रेसी विधायक नरेंद्र मोदी की गुनगान कर रहे थे. अनंत प्रताप देव का कहना था कि नरेंद्र मोदी और भाजपा के नेतृत्व में ही झारखंड का विकास होगा. इधर कांग्रेस कार्यालय में अनंत प्रताप देव के लिए सिंबल इंतजार कर रहा था, उधर विधायक कमल फूल खिलाने में लग गये थे. विधायक ने भाजपा कार्यालय से ही झंडा खरीदा. इसके बाद अपनी स्कॉरपियो गाड़ी में कांग्रेस का झंडा उतर गया. विधायकों के समर्थकों ने भाजपा का झंडा लगा दिया. फिर कांग्रेसी विधायक हो गये, भाजपाई. किन-किन विधायकों ने अब तक पाला बदला हैविधायक का नाम किस दल में थे किस दल में गयेविद्युत वरण महतो झामुमो भाजपाहेमलाल मुरमू झामुमो भाजपाढ़ुल्लू महतो झाविमो भाजपासत्येंद्रनाथ तिवारी झाविमो भाजपासमरेश सिंह झाविमो भाजपाजयप्रकाश सिंह भोक्ता झाविमो भाजपानिर्भय शाहबादी झाविमो भाजपाफूलचंद मंडल झाविमो भाजपाचंद्रिका महथा झाविमो भाजपागोपाल कृष्ण पातर जदयू भाजपानिजामुद्दीन अंसारी झाविमो झामुमोसाइमन मरांडी झामुमो भाजपाहरिनारायण राय निर्दलीय झामुमोअनंत प्रताप देव कांग्रेस भाजपाचमरा लिंडातृणमूल कांग्रेसझामुमो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें