कांगे्रसियों ने रेहला में किया प्रेस कांफ्रेंसरेहला (पलामू). वरीय कांगे्रसी नेता अमृत शुक्ला ने कहा कि पार्टी हित में सच्चे सिपाही की तरह निष्ठापूर्वक कार्य करता रहूंगा़ पार्टी का निर्णय सवार्ेपरी है़ पार्टी मुझसे जो काम लेना चाहेगी करने को तैयार है़ श्री शुक्ला रेहला कांगे्रस कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे़ यहां उल्लेखनीय है कि अमृत शुक्ला ने विश्रामपुर विस क्षेत्र से बतौर कांगे्रस प्रत्याशी अपनी भी मजबूत दावेदारी पेश की थी़ कांगे्रस ने पूर्व विधायक ददई दुबे के पुत्र युवा कांगे्रसी नेता अजय दुबे को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया़ इसीके बाद श्री शुक्ला आज प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से अपनी स्थिति स्पष्ट कर रहे थे़ श्री शुक्ला ने ददई दुबे को अपना आदर्श बताते हुए कहा कि पार्टी प्रत्याशी अजय दुबे के पक्ष में प्रचार भी करूंगा़ प्रेस कांफे्रंस मंे पवन शुक्ला, सुनील शुक्ला, भूषण शुक्ला, छत्रमणि शुक्ला, सुरेंद्र शुक्ला, रामप्रवेश शुक्ला, केडी शरद, इरशाद अंसारी, गोरख अंसारी, राधाकांत चौबेे, किरानी तिवारी, संजय शुक्ला, रामेश्वर चौबे, बिरेंद्र सिंह, नागेंद्रनाथ चौबे, सीताराम चौबे, संजय गुप्ता, पंकज पांडेय, विक्की मिश्रा, मनोज पांडेय सहित कई लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
पार्टी हित में कार्य करता रहूंगा : अमृत
कांगे्रसियों ने रेहला में किया प्रेस कांफ्रेंसरेहला (पलामू). वरीय कांगे्रसी नेता अमृत शुक्ला ने कहा कि पार्टी हित में सच्चे सिपाही की तरह निष्ठापूर्वक कार्य करता रहूंगा़ पार्टी का निर्णय सवार्ेपरी है़ पार्टी मुझसे जो काम लेना चाहेगी करने को तैयार है़ श्री शुक्ला रेहला कांगे्रस कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement