मेन रोड में आज निकलेगा आठवीं का जुलूस वरीय संवाददाता रांची. मुहर्रम की आठवीं का जुलूस सेंट्रल मुहर्रम कमेटी डोरंडा के नेतृत्व में रविवार को डोरंडा के विभिन्न मुहल्लों से निकला. जुलूस में शामिल लोगों ने तलवारबाजी सहित अन्य रोमांचकारी प्रदर्शन किया और अपने-अपने अखाड़े में लौट गये. वहीं कुरैशी मुहल्ला डोरंडा से छोटकी चौकी निकाली गयी जो डोरंडा का गश्त करते हुए मुख्य जुलूस में शामिल हो गयी. यहां से सभी जुलूस तुलसी चौक होते हुए राजेंद्र चौक तक गये. इसका नेतृत्व अध्यक्ष अशरफ अंसारी कर रहे थे.जुलूस में विभिन्न अखाड़ों के खलीफा व कमेटी के सचिव मुमताज गद्दी सहित अन्य शामिल थे. डोरंडा में निकलेगा ताजिया तीन नवंबर की शाम में कई अखाड़ों की ओर से ताजिया निकाली जायेगी जो डोरंडा के विभिन्न इलाकों से होकर युनूस चौक पहुंचेगी और वहां से वापस अपने-अपने अखाड़ों में लौट जायेगी. चार को नवमी का जुलूस सुबह नौ बजे अपने-अपने इलाकों से निकलकर ओवरब्रिज,मेन रोड होते हुए शहीद चौक तक जायेगा.वहां से यह जुलूस वापस मेन रोड होते हुए डोरंडा स्थित अपने-अपने अखाड़ों में लौट जायेगी. दिन के दो बजे तक यह जुलूस वापस हो जायेगा. शाम में पहलाम का जुलूस निकलेगा जो यूनुस चौक, राजेंद्र चौक होकर कर्बला तक जायेगा. वहां नियाज-फातिहा करने के बाद जुलूस अपने-अपने अखाड़ों में लौट जायेगा. सेंट्रल मुहर्रम कमेटी रांची के तत्वावधान में तीन नवंबर को आठवीं का जुलूस सुबह आठ बजे निकलेगा जो अपने-अपने क्षेत्रों से निकल कर निर्धारित मार्ग से उर्दू लाइब्रेरी चौक पहुंचेगा.जहां खेल कूद का प्रदर्शन करने के बाद जुलूस अपने-अपने अखाड़ो में लौट जायेगा.महासचिव अकीलुर्रहमान ने बताया कि जुलूस के दौरान खतरनाक खेल पर रोक लगायी गयी है. अपने-अपने इलाके के खलीफा इसका ध्यान रखेंगे. उन्होंने कहा कि सभी जुलूस दिन के साढ़े बारह से एक बजे के बीच वापस अपने-अपने अखाड़ों में लौट जायेंगे.
सेंट्रल मुहर्रम कमेटी डोरंडा का जुलूस निकला
मेन रोड में आज निकलेगा आठवीं का जुलूस वरीय संवाददाता रांची. मुहर्रम की आठवीं का जुलूस सेंट्रल मुहर्रम कमेटी डोरंडा के नेतृत्व में रविवार को डोरंडा के विभिन्न मुहल्लों से निकला. जुलूस में शामिल लोगों ने तलवारबाजी सहित अन्य रोमांचकारी प्रदर्शन किया और अपने-अपने अखाड़े में लौट गये. वहीं कुरैशी मुहल्ला डोरंडा से छोटकी चौकी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement