अभियान निदेशक ने दिया निर्देशकेंद्रीय निदेशक वित्त की भी आपत्तिवरीय संवाददाता, रांचीएनआरएचएम के अभियान निदेशक (एमडी) आशिष सिंहमार ने सभी जिला लेखा प्रबंधकों (डीएएम) से कहा कि वे सहिया का बकाया भुगतान 30 नवंबर तक करना सुनिश्चित करें और इसकी रिपोर्ट मुख्यालय को भेजें. केंद्रीय फिनांस मोनिटरिंग ग्रुप की नाराजगी के बाद एमडी ने डीएएम को यह निर्देश दिया है. भारत सरकार की निदेशक वित्त कविता सिंह की अध्यक्षता में यह ग्रुप चार दिवसीय झारखंड दौरे पर था. रविवार को टीम दिल्ली रवाना हो गयी. टीम विभिन्न जिलों के भ्रमण व वित्तीय मामलों की पड़ताल के लिए यहां आयी थी. गुमला के पालकोट में पता चला कि वहां सहिया सहित विभिन्न कर्मचारियों को गत तीन माह से मानदेय भुगतान नहीं हुआ है. इस पर टीम ने नाराजगी दिखायी व कहा कि यह अपराध है. टीम में शामिल वित्त नियंत्रक संजीव गुप्ता ने कहा कि डीपीएम कार्यों का मॉनिटरिंग नहीं कर रहे हैं. कविता सिंह ने एनआरएचएम में लेखा संबंधी कार्यों की सुस्त गति पर भी असंतोष जताया. उन्होंने कहा कि लगता है, यहां वरीय लोग सिस्टम को सहयोग नहीं कर रहे हैं. टीम के लोगों ने खूंटी के रनिया व लोहरदगा के भंडरा प्रखंडों का भी दौरा किया. कार्यक्रम के अंतिम दिन शनिवार को आरसीएच सभागार में वित्तीय मुद्दों पर आधारित कार्यशाला का भी आयोजन हुआ. इसमें एमडी व अन्य पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया.
BREAKING NEWS
सहिया का बकाया भुगतान 30 तक करें….एक तसवीर है
अभियान निदेशक ने दिया निर्देशकेंद्रीय निदेशक वित्त की भी आपत्तिवरीय संवाददाता, रांचीएनआरएचएम के अभियान निदेशक (एमडी) आशिष सिंहमार ने सभी जिला लेखा प्रबंधकों (डीएएम) से कहा कि वे सहिया का बकाया भुगतान 30 नवंबर तक करना सुनिश्चित करें और इसकी रिपोर्ट मुख्यालय को भेजें. केंद्रीय फिनांस मोनिटरिंग ग्रुप की नाराजगी के बाद एमडी ने डीएएम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement