28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा के पांच सिटिंग विधायकों का कटा टिकट

वरीय संवाददाता, रांची.आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के पांच सिटिंग विधायकों का टिकट कट गया है. इसमें राजमहल विधायक अरूण मंडल, झारिया विधायक कुंती सिंह, कांके रामचंद्र बैठा, गुमला विधायक कमलेश उरांव और लातेहार बैजनाथ राम शामिल हैं. राजमहल से इस बार अनंत ओझा को टिकट दिया गया है. वहीं झरिया में संजीव सिंह, […]

वरीय संवाददाता, रांची.आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के पांच सिटिंग विधायकों का टिकट कट गया है. इसमें राजमहल विधायक अरूण मंडल, झारिया विधायक कुंती सिंह, कांके रामचंद्र बैठा, गुमला विधायक कमलेश उरांव और लातेहार बैजनाथ राम शामिल हैं. राजमहल से इस बार अनंत ओझा को टिकट दिया गया है. वहीं झरिया में संजीव सिंह, कांके से जीतू चरण राम, गुमला से शिवशंकर उरांव, और लातेहार से नारायण भोक्ता को टिकट मिला है. चक्रधरपुर विधायक लक्ष्मण गिलुवा के सांसद बनने के बाद यह सीट खाली पड़ गयी थी. इस पर सुखराम उरांव को टिकट दिया गया है. पिछले चुनाव में भाजपा के 18 विधायक चुनाव जीत कर आये थे. उसमें से 13 विधायकों को एक बार फिर से मौका दिया गया है.12 पूर्व विधायकों को मिला टिकट नामविधानसभा सीटनालासत्यानंद झा बाटुलबरकट्ठाअमित कुमार यादवबरहीउमाशंकर अकेलापोटकामेनका सरदारजमशेदपुर पूर्वीरघुवर दासमंझगांवबड़कुवंर गगराईमनोहरपुरगुरुचरण नायकखरसांवाअर्जुन मुंडाखुंटीनीलकंठ सिंह मुंडारांचीसीपी सिंहसिमडेगाविमला प्रधानमनिकाहरिकृष्ण सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें