हेडिंग ::: भाजपा व भ्रष्ट बाप बेटे ने झारखंड को लूटा बौलर देख कर उतारेंगे बैट्समैनवरीय संवाददाता, रांचीपूर्व मुख्यमंत्री व झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड को सबसे ज्यादा भाजपा और भ्रष्ट बाप-बेटे की सरकार ने लूटा है. झाविमो की लिस्ट तैयार है. अभी तक राष्ट्रीय दलों ने गंठबंधन और प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है. झाविमो रणनीति के तहत काम कर रहा है. पार्टी बॉलर को देख कर बैट्समैन उतारेगी. श्री मरांडी रविवार को रांची विधानसभा स्तरीय व बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें मुख्यमंत्री बनने की चाहत होती तो अब तक कई बार बन गये होते. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अगर उनके पास कोई मुख्यमंत्री लायक नेता नहीं है, तो खुद झारखंड के मुख्यमंत्री क्यों नहीं बन जाते. विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि अगर मोदी लहर है तो फिर वे बोरो प्लेयर को लेकर क्यों मैदान में उतर रहे हैं. पार्टी छोड़ने वाले विधायकों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पानी से गंदगी निकलने से वह शुद्ध हो जाता है. जब रवींद्र राय, विष्णु भैया, कुंती सिंह आदि पार्टी छोड़ कर गये तो उस समय दुष्प्रचार किया गया था कि झाविमो समाप्त हो जायेगा. मगर पार्टी और संगठन जस की तस है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार काला धन पर राजनीति कर रही है. भाजपा कभी काला धन नहीं ला सकती है. क्योंकि काला धन वाले ही भाजपा और कांग्रेस को चंदा देते हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्र ने की. कार्यकर्ता सम्मेलन को मौलाना अजहर कासमी, जितेंद्र वर्मा, जिवेश सिंह सोलंकी, आदित्य मोनू, मो नजीबुल्ला खान, सूरज शाहदेव, तौहिद आलम, जितेंद्र कुमार रिंकु, मो जुनैद आलम, रेणुका सिंह, विनीता मुंडा, नदीम इकबाल, श्रवण कुमार, दिलीप गुप्ता, रैयाज खान, सत्येंद्र वर्मा, लाल बाबू रजक शमशेर आलम ने भी संबोधित किया.
BREAKING NEWS
झाविमो के कार्यकर्ता सम्मेलन में बाबूलाल ने कहा
हेडिंग ::: भाजपा व भ्रष्ट बाप बेटे ने झारखंड को लूटा बौलर देख कर उतारेंगे बैट्समैनवरीय संवाददाता, रांचीपूर्व मुख्यमंत्री व झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड को सबसे ज्यादा भाजपा और भ्रष्ट बाप-बेटे की सरकार ने लूटा है. झाविमो की लिस्ट तैयार है. अभी तक राष्ट्रीय दलों ने गंठबंधन और प्रत्याशियों की घोषणा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement