25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच को ताजिया निकालने का निर्णय

फोटो: कैप्सन- शांति समिति की बैठक में मौजूद लोगरेहला,पलामू. मुहर्रम मनाने को लेकर शनिवार की शाम रेहला थाने में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी अबरार खान व संचालन केतातकला पंसस सत्येंद्रनाथ चौबे ने किया. बैठक में सीओ विनय कुमार ने कहा कि मुहर्रम पर्व को सभी समुदाय के लोग आपसी […]

फोटो: कैप्सन- शांति समिति की बैठक में मौजूद लोगरेहला,पलामू. मुहर्रम मनाने को लेकर शनिवार की शाम रेहला थाने में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी अबरार खान व संचालन केतातकला पंसस सत्येंद्रनाथ चौबे ने किया. बैठक में सीओ विनय कुमार ने कहा कि मुहर्रम पर्व को सभी समुदाय के लोग आपसी सामंजस्य स्थापित कर शांतिपूर्ण व परंपरागत तरीके से मनायें. वहीं थाना प्रभारी मो अबरार खान ने कहा कि पर्व के दौरान पुलिस की ओर से असामाजिक तत्वों पर पूरी नजर रखी जायेगी. वहीं रेहला थाना क्षेत्र के डंडिला कला कमेटी की ओर से पांच नवंबर को ताजिया निकालने का भी निर्णय लिया गया. विदित हो कि यहां हर वर्ष एक दिन बाद ताजिया निकालने का रिवाज बना है. वहीं थाना प्रभारी श्री खान ने आम लोगों से भी सहयोग स्थापित करने की बात कही. बैठक में मुखिया रविशंकर चौबे, वार्ड पार्षद दीनानाथ प्रसाद, सूरज राम, रामचंद्र दीक्षित, बीपी शुक्ला, श्यामा देवी, तैहरुण बीबी, विश्वनाथ पासवान, सुरेंद्र विश्वकर्मा, नजमुद्दीन नूरी, उसमान अंसारी, नजमुद्दीन अंसारी, हाजी कलामुद्दीन अंसारी, अमीन अंसारी, जेएसआइ एसके चौबे आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें