रांची . मनिका सीट पर राजद ने पहले से ही रामचंद्र सिंह चेरौ को उम्मीदवार बनाने की घोषणा कर दी है. इसके बावजूद कांग्रेस ने वहां से मुनेश्वर उरांव को उम्मीदवार बना दिया है. इसे लेकर दोनों दलों में असमंजस की स्थिति बन गयी है. रामचंद्र सिंह चेरौ तीन नवंबर को अपना नामांकन दाखिल करने वाले हैं. गौरतलब है कि कांग्रेस और राजद मिलकर चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं. हालांकि आधिकारिक रूप से अभी तक कांग्रेस, राजद और जदयू के गंठबंधन की घोषणा नहीं की गयी है. इधर प्रदेश राजद के प्रवक्ता मनोज कुमार ने कहा कि यह कैसे हुआ कहना कठिन है. ऊपर के नेतृत्व तक बात पहुंचा दी गयी है. केंद्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद कांग्रेस के नेताओं से बात कर रहे हैं. पांकी में राजद का जनाधार है, इसलिए वहां प्रत्याशी दिया गया है. वह तीन नवंबर को नामांकन भी दाखिल करने वाले हैं. वैसे केंद्रीय नेतृत्व का जो भी फैसला होगा इसे स्वीकार किया जायेगा.
मनिका सीट पर कांग्रेस और राजद दोनों ने उम्मीदवार उतारे
रांची . मनिका सीट पर राजद ने पहले से ही रामचंद्र सिंह चेरौ को उम्मीदवार बनाने की घोषणा कर दी है. इसके बावजूद कांग्रेस ने वहां से मुनेश्वर उरांव को उम्मीदवार बना दिया है. इसे लेकर दोनों दलों में असमंजस की स्थिति बन गयी है. रामचंद्र सिंह चेरौ तीन नवंबर को अपना नामांकन दाखिल करने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement