28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रा को भागने की प्राथमिकी

संवाददाता, रांचीकांके रोड स्थित एसएस मेमोरियल की छात्रा को भगाने का आरोप पटना के नौबतपुर निवासी नृप नारायण दुबे पर लगाया गया है. इस संबंध में छात्रा के पिता दया शंकर पांडेय ने युवक पर छात्रा को बहला-फुसला कर भगाने की प्राथमिकी गोंदा थाना में दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि एक […]

संवाददाता, रांचीकांके रोड स्थित एसएस मेमोरियल की छात्रा को भगाने का आरोप पटना के नौबतपुर निवासी नृप नारायण दुबे पर लगाया गया है. इस संबंध में छात्रा के पिता दया शंकर पांडेय ने युवक पर छात्रा को बहला-फुसला कर भगाने की प्राथमिकी गोंदा थाना में दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि एक नवंबर को छात्रा एसएस मेमोरियल में क्लास करने गयी थी, उसी दौरान युवक छात्रा को लेकर फरार हो गया. इधर, गोंदा पुलिस ने बताया कि शाम में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उसके पूर्व युवक के मोबाइल से छात्रा ने पिता के मोबाइल पर मैसेज भेजा. जिसमें छात्रा ने लिखा है कि आप लोग मुझे तलाश न करें, हमलोगों ने कोर्ट मैरेज कर लिया है और सुरक्षित हैं. पुलिस का कहना है कि रविवार होने के कारण मोबाइल नंबर को सर्विलांस में नहीं डाला जा सका है.शांति समिति की बैठकगोंदा थाना में मुहर्रम व प्रकाश पर्व को देखते हुए शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी राकेश मिंज ने की. बैठक में मुहर्रम व प्रकाश पर्व शांति से मनाने का संकल्प लिया गया. बैठक में सुरेंद्र नायक, दिनेश कुमार, विनय कुमार सिन्हा, मो सेराज अहमद, एनामुल होदा, ऐतवा मुंडा, अविनाश कुमार गढ़वाल, नरेंद्र पांडेय, महावीर लकड़ा, राजेश रजक, जकाउल्लाह सहित कई लोग शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें