रांची. रांची विवि अंतर्गत पीजी हिंदी विभाग एनएसएस द्वारा राष्ट्रीय एकीकरण और सरदार पटेल विषयक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि विवि के प्रतिकुलपति डॉ एम रजिउद्दीन ने कहा कि सरदार पटेल ने अपनी दूरदर्शिता और प्रशासनिक दक्षता से जैसा एकीकृत भारत हमें दिया, उसे आगे ले जाने की जिम्मेवारी हम सबकी है. राष्ट्रीय एकता को बरकार रखने में हमारी युवा पीढ़ी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. युवाओं की सबसे बड़ी संख्या हमारे देश में है. यही देश को एक बनाये रखने में कारगर होंगे. कुलसचिव डॉ अमर कुमार चौधरी ने कहा कि एकता से ही विकास संभव है. इसके लिए दिशा और दृष्टि की भी आवश्यकता है. विभागाध्यक्ष डॉ अरुण कुमार ने कहा कि सरदार पटेल ने किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उनकी बेहतरी का प्रयत्न किया. मंच संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ मिथिलेश ने किया. इस अवसर पर प्रतिकुलपति ने सभी विद्यार्थियों को एकता की शपथ दिलायी. डॉ विंध्यवासिनी नंदन पांडेय, डॉ ममता अग्रवाल, डॉ मीरा सिंह, अवध बिहारी, विनोद गुप्ता, अरुण, मेरी प्रेमिका तोपनो, सीमा चौधरी, जया सहित कई विद्यार्थी उपस्थित थे.
पीजी हिंदी विभाग में राष्ट्रीय एकता पर विचार गोष्ठी
रांची. रांची विवि अंतर्गत पीजी हिंदी विभाग एनएसएस द्वारा राष्ट्रीय एकीकरण और सरदार पटेल विषयक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि विवि के प्रतिकुलपति डॉ एम रजिउद्दीन ने कहा कि सरदार पटेल ने अपनी दूरदर्शिता और प्रशासनिक दक्षता से जैसा एकीकृत भारत हमें दिया, उसे आगे ले जाने की जिम्मेवारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement