रांची व बुंडू में कुल 159 दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गयेचार नवंबर को निकाला जायेगा मुख्य जुलूसदो से चार नवंबर तक अवकाश स्थगित जुलूस की वीडियोग्राफी होगीमेन रोड स्थित बुधिया कॉम्प्लेक्स से रतन टॉकिज तक की सभी गलियां व उपमार्ग बंद रहेंगेमुख्य संवाददातारांची. चार नवंबर को रांची जिले में मुहर्रम जुलूस के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. किसी भी अप्रिय घटना से निबटने के लिए तीन नियंत्रण कक्ष बनाये गये हैं. इनमें एक जिला नियंत्रण कक्ष, दूसरा अलबर्ट एक्का चौक पर उप नियंत्रण कक्ष व तीसरा डोरंडा चौक पर उप नियंत्रण कक्ष बनाये गये हैं. प्रत्येक थाना क्षेत्र सहित मेन रोड, डोरंडा व जुलूस के साथ कुल 159 दंडाधिकारी सहित पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल प्रतिनियुक्त किये गये हैं. नियंत्रण कक्ष सुबह छह बजे से ही कार्य करने लगेगा. उपायुक्त व एसएसपी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक मुहर्रम के अवसर पर सभी संबंधित कर्मियों के अवकाश स्थगित कर दिये गये हैं. 500 होम गाडार्ें को भी बुलाया गया है. सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्तसुरक्षा कारणों से मेन रोड में बुधिया कॉम्पलेक्स तथा रतन टॉकिज के बीच की सभी गलियों व उप मार्गों को बंद कर दिया जायेगा. जुलूस निकालने के पूर्व सिटी एसपी व सदर एसडीओ तथा डीएसपी, पुलिस इंस्पेक्टर आपस में विचार कर सशस्त्र पुलिस बल व दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करायेंगे. इन क्षेत्रों में मकान की छतों पर भी आवश्यकतानुसार पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. सभी संवेदनशील मार्गों व स्थलों पर समुचित प्रकाश व जलापूर्ति की व्यवस्था की जायेगी. संवेदनशील थाना क्षेत्रों में वीडियोग्राफी की व्यवस्था भी की जायेगी. वीडियो रिकार्डिंग तीन व चार नवंबर को होगी. सभी दंडाधिकारी व पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति दो से चार नवंबर 2014 तक के लिए होगी. दंडाधिकारी व पुलिस बल जुलूस का एस्कॉर्ट भी करेंगे. अपर बाजार महावीर मंदिर के पास जुलूस पहुंचने पर उच्च प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी मंच पर उपस्थित होकर जुलूस की निगरानी करेंगे. चिकित्सा के इंतजाम रिम्स के अधीक्षक व सिविल सर्जन को दो से चार नवंबर 2014 तक एबुंलेंस की व्यवस्था सहित चिकित्सक, कर्मचारी की तैनाती का निर्देश दिया गया है. जिला व डोरंडा नियंत्रण कक्ष के पास अग्निशामक यंत्र की तैनाती रहेगी. मुहर्रम जुलूस के मद्देनजर शराब की ब्रिकी पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. सभी शराब की दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है. किसी भी परिस्थिति में नये मार्ग से जुलूस निकालने पर प्रतिबंध रहेगा. सिर्फ स्वीकृत मार्गों से ही जुलूस निकाले जायेंगे. जिला प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील भी की है. अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
मुहर्रम जुलूस को लेकर रांची में तीन नियंत्रण कक्ष बनाये गये
रांची व बुंडू में कुल 159 दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गयेचार नवंबर को निकाला जायेगा मुख्य जुलूसदो से चार नवंबर तक अवकाश स्थगित जुलूस की वीडियोग्राफी होगीमेन रोड स्थित बुधिया कॉम्प्लेक्स से रतन टॉकिज तक की सभी गलियां व उपमार्ग बंद रहेंगेमुख्य संवाददातारांची. चार नवंबर को रांची जिले में मुहर्रम जुलूस के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement