23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरों ने काट लिये चंदन का पेड़

फोटो : 5 काटा गया चंदन पेड़ का बचा ठूंठ.कुडू (लोहरदगा). थाना क्षेत्र के टाटी-कैरो मुख्य पथ में टाटी स्थायी पौधशाला के समीप स्थित आदित्य हाइटेक नर्सरी में लगे सफेद चंदन के एक पेड़ को अज्ञात चोर काट कर ले गये. चंदन पेड़ चोरी होने की सूचना रविवार सुबह हाइटेक नर्सरी के संचालनकर्ता को मिली. […]

फोटो : 5 काटा गया चंदन पेड़ का बचा ठूंठ.कुडू (लोहरदगा). थाना क्षेत्र के टाटी-कैरो मुख्य पथ में टाटी स्थायी पौधशाला के समीप स्थित आदित्य हाइटेक नर्सरी में लगे सफेद चंदन के एक पेड़ को अज्ञात चोर काट कर ले गये. चंदन पेड़ चोरी होने की सूचना रविवार सुबह हाइटेक नर्सरी के संचालनकर्ता को मिली. संचालक ने पुलिस को सूचना दे दी है. नर्सरी में सफेद चंदन के कई पेड़ लगे हुए हैं. नर्सरी में आम, अमरूद, केला समेत कई फलदार पौधे, कई इमारती लकडि़यों के पेड़ लगे हुए हैं. नर्सरी में कुआं से समीप एक चंदन का पेड़ तैयार हो रहा था. चंदन चोरों ने शुक्रवार देर रात्रि उक्त पेड़ को जड़ से काट कर ले गये. रविवार को जब नर्सरी के संचालक लालू शाहदेव नर्सरी पहुंचे तो मामले की जानकारी हुई. थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि मामले की न तो मौखिक न ही लिखित सूचना मिली है. लिखित सूचना मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें