28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

:::3:::: बाल में गोली व बालिका में डुमारो विजेता

टाकू में फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्नफोटो, 3 विजेता टीम को शील्ड देते अतिथि.कुडू (लोहरदगा). जंगबाज यूथ अकादमी टाकू के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न हो गयी. बालक वर्ग में आया तूफान गोली एवं बालिका वर्ग में डुमारो फुटबॉल क्लब विजेता बने. फाइनल मैच को लेकर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. फाइनल […]

टाकू में फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्नफोटो, 3 विजेता टीम को शील्ड देते अतिथि.कुडू (लोहरदगा). जंगबाज यूथ अकादमी टाकू के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न हो गयी. बालक वर्ग में आया तूफान गोली एवं बालिका वर्ग में डुमारो फुटबॉल क्लब विजेता बने. फाइनल मैच को लेकर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. फाइनल मैच के मुख्य अतिथि पूर्व पुलिस महानिरीक्षक शीतल उरांव ने कहा कि मानसिक एवं शारीरिक रूप से परिपक्व बनाता है खेल. फाइनल मैच प्रारंभ होने से पहले बाहर से आये कलाकारों ने अपने अदा से दर्शकों का मन मोह लिया. स्थानीय कलाकारों ने अपना जलवा बिखेरा. पांच दिवसीय एएनएम स्व. फिरदाल लकड़ा फुटबॉल प्रतियोगिता के बालक वर्ग फाइनल मैच आया तूफान गोली एवं न्यू स्टार फुटबॉल क्लब घाघरा के बीच खेला गया. निर्धारित समय में किसी भी टीम को बढ़त बनाने में सफलता नहीं मिली. पेनाल्टी शूट आउट में गोली की टीम विजयी रही. बालिका वर्ग में फाइनल मैच में ढोटी माल्हन एवं डुमारो फुटबॉल क्लब के बीच निर्धारित समय में कोई टीम बढ़त नहीं बना पायी. पेनाल्टी शूट आउट में डुमारो की टीम विजेता बनी. बालक वर्ग में तृतीय स्थान पर रांची फुटबॉल क्लब एवं चतुर्थ स्थान पर जय झारखंड कुजी, बालिका वर्ग में तृतीय स्थान पर स्टूडेंट कोचिंग सेंटर एवं चतुर्थ स्थान पर रिमझिम टीम रही. बालिका वर्ग में मैन ऑफ द फाइनल गीता, मैन ऑफ सीरीज सावित्री कुमारी, बालक वर्ग में मैन ऑफ द मैच विनोद कुमार, सीरीज विष्णु उरांव, उदीयमान खिलाड़ी विपिन कुमार, बेहतरीन गोलकीपर महावीर को दिया गया. मौके पर मुकुल प्रसाद, धीरज प्रसाद साहू, रामकरण भगत, सतेंद्र गुप्ता, अजय वर्मा, आयोजन समिति के शानू भगत, गुडविन तिग्गा, जुलियस, सियोन, आकाश, लिंबानियूस, सोना, मोना, अजीत समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें