मामला विवाहिता की मौत कास्मृता के पिता ने प्राथमिकी करायीनगरऊंटारी (गढ़वा). थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगरदह ग्राम में विगत 30 अक्तूबर को जलने से स्मृता देवी की हुई मौत के मामले में पुलिस ने पिता के बयान पर पति, सास, ससुर, देवर व ननद के विरुद्ध दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस को दिये लिखित बयान में मृतका के पिता गजेंद्र तिवारी ने बताया है कि वर्ष 2010 में उसने अपनी पुत्री की शादी मंगरदह निवासी अरविंद पांडेय के पुत्र पंकज पांडेय के साथ की थी. शादी के बाद एक वर्ष तक सब कुछ सामान्य रहा. लेकिन बाद में उसके ससुर, सास, ननद सोनी देवी, देवर निमु व अन्य ने आपस में मिल कर उसे प्रताडि़त करने लगे तथा चार पहिया वाहन व चार लाख रुपये मांग करने लगे. काफी समझाने के बाद भी उनलोगों का रवैया नहीं बदला. 30 अक्तूबर को उनकी पुत्री ने उनके मोबाइल पर फोन कर जान बचाने की गुहार लगायी थी. उनकी पुत्री ने कहा था कि वेलोग उनकी पुत्री को जला कर मारने की तैयारी कर रहे हैं. जब उन्होंने पुत्री के ससुराल वालों से संपर्क करने की प्रयास की तो किसी से संपर्क नहीं हो पाया. इसके बाद गांव वालों से पुत्री को जला कर मार देने की सूचना मिली. इस मामले में कांड (217/14) दर्ज कर 304 (बी), 34 भादवि के तहत अनुसंधान शुरू कर दिया है.
BREAKING NEWS
पति सहित पांच ुपर ुप्राथमिकी
मामला विवाहिता की मौत कास्मृता के पिता ने प्राथमिकी करायीनगरऊंटारी (गढ़वा). थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगरदह ग्राम में विगत 30 अक्तूबर को जलने से स्मृता देवी की हुई मौत के मामले में पुलिस ने पिता के बयान पर पति, सास, ससुर, देवर व ननद के विरुद्ध दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस को दिये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement