– तीन सीटिंग विधायकों का टिकट कटा 63 उम्मीदवारों की सूची जारी, छह महिलाओं को भी मिला टिकटआजसू के कई सीटों पर नहीं दिया है उम्मीदवार, गंठबंधन की आधिकारिक घोषणा नहींकई दलबदलुओं को नहीं मिला टिकट, समरेश सिंह, देवकुमार धान को नहीं मिला टिकटतीन सिटिंग विधायकों को कटा टिकट, कांके, लातेहार और धनबाद के विधायक को टिकट नहीं मिलावरीय संवाददाता रांची : भाजपा ने 63 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इसमें छह महिला उम्मीदवार को प्रत्याशी बनाया गया है. उम्मीदवारों की सूची में युवाओं को प्राथमिकता दी गयी है. 45 वर्ष से कम उम्र के 35 लोगों को टिकट दिया गया है. दिल्ली में भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद सूची जारी की गयी. रांची विधानसभा से सीपी सिंह और हटिया से सीमा शर्मा को मैदान में उतारा गया है. कांके विधायक रामचंद्र बैठा की जगह जीतू चरण राम को उम्मीदवार बनाया गया है. डालटेनगंज से मनोज सिंह,छत्तरपुर से राधाकृष्ण किशोर, मनिका से हरेकृष्ण सिंह, पांकी से अमित तिवारी को टिकट दिया गया है. पार्टी ने सिल्ली, रामगढ़, चंदनक्यारी, जुगसालाई और लोहरदगा मेें उम्मीदवार नहीं दिये हैं. अभी आजसू के साथ गंठबंधन के आसार बरकरार हैं. सुदेश महतो दिल्ली में आला नेताओं से बातचीत कर रहे हैं. सीट प्रत्याशीराजमहलअनंत ओझाबोरियोताला मरांडीबरहेट हेमलाल मुरमूलिट्टीपाड़ासाइमन मरांडीपाकुड़रंजू तिवारीमहेशपुरदेवीधन टुडूनालासत्यानंद झा बाटूलजामताड़ाविरेंद्र मंडलदुमका लुइस मरांडीजामा सुरेश मुरमूजरमुंडी अभयकांत प्रसादमधुपुर राज पलिवालसारठ उदय शंकर सिंहदेवघर नारायण दासपोड़ैयाहाट देवेंद्र नाथ सिंहगोड्डा रघुनंदन मंडलमहगामा अशोक भगतकोडरमा नीरा यादवबरकट्ठा अमित यादवबरही उमाशंकर अकेलासिमरिया सुजीत भारतीचतरा जयप्रकाश भोक्ताजमुआ केदार हाजरागांडेय जयप्रकाश वर्मागिरिडीह निर्भय शाहबादीडुमरी लालचंद महतोबेरमो योगेश्वर महतो बाटुलबोकारो विरंची नारायणसिंदरी फूलचंद मंडलधनबाद राज सिन्हाझरिया संदीप सिंहबाघमारा ढ़ुल्लू महतोबहरागोड़ा दिनेशानंद गोस्वामीपोटका मेनका सरदारजमशेदपुर पूरघुवर दासजमशेदपुर पसरयू रायसरायकेला गणेश माहीचाईबासा जेबी तुबीदमझगांव बटुक नाथ गगाराईजगन्नाथपुर मंगल सोरेनमनोहरपुर गुरुचरण नायकचक्रधरपुर सुकराम उरांवखरसावां अर्जुन मुंडातोरपा कोचे मुंडाखूंटी निलकंठ सिंह मुंडाखिजरी रामकुमार पाहनरांची सीपी सिंहहटिया सीमा शर्माकांके जीतू राम चरण राममांडर गंगोत्री कुजूर सिसई दिनेश उरांवगुमलाशिवशंकर उरांव विशुनपुर समीर उरांवसिमडेगा विमला प्रधानमनिका हरे कृष्ण सिंहपांकी अमित तिवारीलातेहार नारायण भोक्ताडालटनगंज मनोज सिंहविश्रामपुर रामचंद्र चंद्रवंशीछत्तरपुर राधाकृष्ण किशोरहुसैनाबाद कामेश्वर कुशवाहागढ़वा सत्येंद्र तिवारीभवनाथपुर अनंत प्रताप देव
BREAKING NEWS
रांची से सीपी सिंह व हटिया से सीमा शर्मा होंगी भाजपा की उम्मीदवार
– तीन सीटिंग विधायकों का टिकट कटा 63 उम्मीदवारों की सूची जारी, छह महिलाओं को भी मिला टिकटआजसू के कई सीटों पर नहीं दिया है उम्मीदवार, गंठबंधन की आधिकारिक घोषणा नहींकई दलबदलुओं को नहीं मिला टिकट, समरेश सिंह, देवकुमार धान को नहीं मिला टिकटतीन सिटिंग विधायकों को कटा टिकट, कांके, लातेहार और धनबाद के विधायक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement