28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वयं में भलाई व उदारता जैसे गुण करें विकसित

फोटो राज – सीएनआई रांची पेरिश के बच्चों ने मनाया वर्ल्ड संडे स्कूल डेलाइफ रिपोर्टर @ रांचीवर्ल्ड संडे स्कूल डे पर संत पॉल कैथेड्रल (रांची) पेरिश के बच्चों ने खूब मस्ती की. एसपीजी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज सभागार, बहुबाजार में बाइबल क्विज, सोलो सांग, सांग एंड ड्रामा व खेलकूद की कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं. मुख्य […]

फोटो राज – सीएनआई रांची पेरिश के बच्चों ने मनाया वर्ल्ड संडे स्कूल डेलाइफ रिपोर्टर @ रांचीवर्ल्ड संडे स्कूल डे पर संत पॉल कैथेड्रल (रांची) पेरिश के बच्चों ने खूब मस्ती की. एसपीजी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज सभागार, बहुबाजार में बाइबल क्विज, सोलो सांग, सांग एंड ड्रामा व खेलकूद की कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं. मुख्य अतिथि, बाइबल सोसाइटी के अतुल्य कुजूर ने कहा कि ईश्वर चाहते हैं कि बच्चे हर क्षेत्र में अच्छा करें. शरीर को भी स्वस्थ्य रखें और आत्मिक दृष्टिकोण से भी प्रगति करें. स्वयं में भलाई व उदारता जैसे गुण विकसित करें, क्योंकि ये मसीहियत की पहचान हैं. मंच का संचालन अभिषेक परधिया व शिखा केरकेट्टा ने किया. आयोजन में राकेश शीतल, जॉनसन जॉर्ज सारू, एल्विन टोपनो, ममता रॉय, मनीष दादेल, मनीषा टोपनो, प्रियंका लकड़ा व अन्य ने सक्रिय योगदान दिया.बाइबल क्विज में सिमेट्री संडे स्कूल अव्वल बाइबल क्विज में सिमेट्री संडे स्कूल को पहला, इंगलिश सर्विस संडे स्कूल को दूसरा व सामलौंग संडे स्कूल को तीसरा स्थान मिला. सोलो सांग के जूनियर वर्ग में अविनाश परधिया व सीनियर वर्ग में श्रेया पंकज विजेता बने. सांग एंड डांस में सिमेट्री संडे स्कूल को प्रथम, नयाटोली संडे स्कूल को द्वितीय व नामकुम संडे स्कूल को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया. संत मार्ग्रेट संडे स्कूल को सर्वाधिक अनुशासित का खिताब मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें