24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं पहुंचा विमान, हाजी परेशान

रांची: हाजियों के तीसरे जत्थे का विमान मदीना एयरपोर्ट पर ठहरा हुआ है. तकनीकी खराबी के कारण दो दिनों से जहाज नहीं उड़ा है, जिससे हाजी व उनके परिजन परेशान हैं. आशंका व्यक्त की जा रही है कि रविवार को भी दिन में उनका जहाज नहीं आयेगा. हज कमेटी के अधिकारी व अध्यक्ष मंजूर अहमद […]

रांची: हाजियों के तीसरे जत्थे का विमान मदीना एयरपोर्ट पर ठहरा हुआ है. तकनीकी खराबी के कारण दो दिनों से जहाज नहीं उड़ा है, जिससे हाजी व उनके परिजन परेशान हैं.

आशंका व्यक्त की जा रही है कि रविवार को भी दिन में उनका जहाज नहीं आयेगा. हज कमेटी के अधिकारी व अध्यक्ष मंजूर अहमद ने कहा कि एयर इंडिया के अधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त किया है कि रविवार को भारतीय समय के अनुसार शाम साढ़े सात बजे मदीना से विमान उड़ेगा. यह विमान देर रात रांची आयेगा. उधर 31, एक व दो का विमान कब उड़ेगा. इसके बारे में कोई सूचना उपलब्ध नहीं है.

सामाजिक कार्यकर्ता कौशर परवीन ने कहा कि सेंट्रल हज कमेटी के लोगों की वजह से हाजी परेशान हो गये हैं. पहली बार ऐसा हुआ है कि विमान एक दिन नहीं, बल्कि तीन दिन विलंब हो गया है. लेकिन इस संबंध कोई सार्वजनिक सूचना भी नहीं दी जा रही है कि उनका विमान कब आयेगा. हाजी परेशान हैं, लेकिन उनका हाल लेनेवाला भी कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य हज कमेटी के लोगों को भी पहले से पहल करनी चाहिए थी, ताकि उन्हें इस तरह की परेशानी नहीं होती. उन्हें चाहिए कि वे अविलंब सेवा शुरू कराने की दिशा में ठोस पहल करें.

अपनों से मिलने के लिए परेशान हैं हाजी

इस जत्थे से आ रहे हाजी अयूब ने कहा कि अपनों से मिलने के लिए हमलोग परेशान हो गये हैं. शनिवार को भी हमलोगों का विमान नहीं उड़ा. वहीं, रविवार को भी दिन में उड़ने की संभावना नहीं बतायी गयी है. उन्होंने कहा कि यहां भी कोई पुख्ता सूचना नहीं मिल पा रही है. उन्होंने कहा कि हमलोगों को एक पांच सितारा होटल में रुकवाया गया है, जहां हमलोगों के रहने व खाने का इंतजाम किया गया है. हाजी नईम, हाजी जावेद, हाजी अजवत अली, हाजी राशिद रजा ने कहा कि हमलोगों को कोई सूचना नहीं मिल पा रही है कि जहाज कब उड़ेगा. विमान के दो दिनों से अधिक विलंब होने के कारण हमलोग परेशान हो गये हैं.

नहीं मिल पा रहा है भोजन

मदीना में नमाज पूरा करने के बाद जो हाजी अपने शिड्यूल के हिसाब से वहां पर हैं, उन्हें वहां काफी दिक्कत हो रही है. उनका खाने का कूपन समाप्त हो गया है. अब जो भी खाना लेना पर रहा है, उसके लिए उन्हें अलग से भुगतान करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि हमलोगों का जहाज कब उड़ेगा, इसके बारे में कोई सूचना नहीं मिल पा रही है. मदीना से जफर इमाम ने कहा कि हमलोगों का कूपन समाप्त हो गया है, अब भोजन भी नहीं दिया जा रहा है. इसे अपने पैसों से खरीदना पर रहा है. उन्होंने कहा कि शनिवार एक नवंबर को हमलोगों का विमान उड़ना था, लेकिन उड़ नहीं पाया है. अब कब उड़ेगा, इसके बारे में कोई सूचना नहीं है.

पांच से दो जहाज आने की उम्मीद

हाजियों का बैक शिड्यूल अधिक हो जाने के कारण उन्हें लाने के लिए पांच नवंबर से दो जहाज दिये जायेंगे. एयर इंडिया मदीना के अधिकारियों ने उनलोगों को आश्वस्त किया है. उधर, श्री अंसारी ने कहा है कि हमने विदेश मंत्रलय से लेकर अन्य जगहों पर व बीकेबी इंटरप्राइजेज के लोगों से भी बात कर उनसे अविलंब सेवा शुरू करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें