रांची: स्वच्छता अभियान को राज्य के हर गांव तक पहुंचाया जायेगा. गांवों में सामूहिक स्वच्छता के लिए सप्ताह में एक दिन अभियान चलाया जायेगा.
आठ नवंबर को एक साथ राज्य के 987 स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा. उक्त बातें शनिवार को विकास भारती के सचिव अशोक भगत ने पत्रकार वार्ता में कही.
उन्होंने बताया कि गांवों में कूड़ा-कचरा का स्थान बनाने, गली एवं नाली साफ रहे, पानी का सही से निकासी हो, इस पर ध्यान आकृष्ट कराया जायेगा. स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, नदी, तालाब एवं चापानल आदि को स्वच्छ रखने के लिए लोगों को जागरूक किया जायेगा. गांवों को स्वच्छ रखने के लिए सबसे गंदे स्थान का चयन किया जायेगा और वहां से अभियान की शुरुआत की जायेगी. स्वच्छता की शपथ दिलायी जायेगी.