27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश में 350 होंगे इलेक्टॉनिक टोल प्लाजा: गडकरी

नयी दिल्ली. देश भर के राष्ट्रीय राजमार्गों पर अगले साल दिसंबर के अंत तक 350 टोल प्लाजा काम कर रहे होंगे, जिनमें पथ कर संग्रह इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली काम कर रही होगी. इससे 34,000 करोड़ रुपये की बचत होगी. यह बात शुक्रवार को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कही. उन्होंने दिल्ली से कंप्यूटर […]

नयी दिल्ली. देश भर के राष्ट्रीय राजमार्गों पर अगले साल दिसंबर के अंत तक 350 टोल प्लाजा काम कर रहे होंगे, जिनमें पथ कर संग्रह इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली काम कर रही होगी. इससे 34,000 करोड़ रुपये की बचत होगी. यह बात शुक्रवार को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कही. उन्होंने दिल्ली से कंप्यूटर के जरिये दिल्ली-मुंबई राजमार्ग पर इटीसी प्रणाली का अनावरण करते हुए कहा कि दिसंबर 2015 तक हमने देश भर के सभी राष्ट्रीय राजमागोंर् पर 350 इलेक्ट्रानिक टोल संग्रह प्रणाली लागू करने की योजना बनायी है, जिससे टोल के कारण होनेवाली देरी की वजह से 27,000 करोड़ रुपये की बचत में मदद मिलेगी और 7,000 करोड़ रुपये का ईंधन बचेगा. गडकरी ने कहा कि दिल्ली मुंबई राजमार्ग पर इटीसी लागू होने पर सालाना 1,200 करोड़ रुपये की बचत होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें