तसवीर राजकौशिक देंगे-वर्ल्ड हैलोविन डे पर हैलोविन फैशन शो का आयोजन-नन्ही भूत आइरी दिया ‘बेटी बचाओ’ का संदेशलाइफ रिपोर्टर @ रांचीविश्व हैलोविन डे पर शुक्रवार को आइफा की ओर से यूनियन क्लब सभागार में हैलोविन फैशन शो का आयोजन किया गया. इसमें शहर के विभिन्न फैशन डिजाइनिंग संस्थानों के बच्चों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में तीन राउंड हुए. सबसे पहले आत्मा राउंड हुआ. इसमें सभी प्रतिभागियों ने रैंप पर जलवा बिखेरा. डरावनी म्यूजिक की ताल पर भूत व वैंपायर रैंप पर चले. कोई ममी बन कर रैंप पर दिखा, तो किसी ने वैंपायर बन कर रैंप पर अपनी प्रतिभा दिखायी. कार्यक्रम का उदघाटन आर्मी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य अभय कुमार सिंह ने किया. विशिष्ट अतिथि के रूप मे डॉ आरएस सिंह मौजूद थे. प्रतिभागियों ने भूत-प्रेत व वैंपायर बन कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया. नन्ही भूति आइरी ने बड़े ही खूबसूरती से ‘बेटी बचाओ’ का संदेश दिया. प्रतियोगिता में भावना कुमार व मसूद कच्छी निर्णायक के तौर पर मौजूद थे. इस दौरान हैलोविन ड्रेस डिजाइन कांटेस्ट का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में पीयूष पोद्दार व हुमायंू कबीर की भूमिका महत्वपूर्ण रही. योग प्रशिक्षक इंद्रजीत चक्रवर्ती के निर्देशन में बच्चों ने योगा का बेहतरीन प्रदर्शन किया. ड्रेस डिजाइन कांटेस्ट में मो आमिर को पुरुष वर्ग में बेस्ट हॉरर का खिताब मिला. स्नेह मंडल को महिला वर्ग में बेस्ट हॉरर का खिताब से नवाजा गया. सादाब व हिरेनयाक्षी उपविजेता रहे. सचिन को बेस्ट हॉरर ड्रेस, बेस्ट मेकअप का खिताब ओंकार को मिला. बेस्ट वॉक का खिताब मनीष को मिला. ओवरऑल प्रदर्शन के लिए आइरी को चुना गया. नेहा को बेस्ट ड्रेस डिजाइनर का खिताब दिया गया.
रैंप पर भूत और वैंपायर
तसवीर राजकौशिक देंगे-वर्ल्ड हैलोविन डे पर हैलोविन फैशन शो का आयोजन-नन्ही भूत आइरी दिया ‘बेटी बचाओ’ का संदेशलाइफ रिपोर्टर @ रांचीविश्व हैलोविन डे पर शुक्रवार को आइफा की ओर से यूनियन क्लब सभागार में हैलोविन फैशन शो का आयोजन किया गया. इसमें शहर के विभिन्न फैशन डिजाइनिंग संस्थानों के बच्चों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement