कोलंबो. श्रीलंका की एक अदालत ने पांच भारतीयों को मौत की सजा सुनाई है. तमिलनाडु के रामेश्वरम के रहने वाले ये पांचों मछुआरे हैं. इन्हें 2011 में नशीली दवाओं की तस्करी के आरोप में श्रीलंकाई नौसेना ने गिरफ्तार किया था. सजा पाये पांचों दोषी 14 नवंबर तक सुप्रीम कोर्ट में अपील कर सकते हैं. यह मामला काफी समय से चल रहा है. इस बारे में तमिलनाडु की तत्कालीन मुख्यमंत्री जयललिता ने केंद्र की मोदी सरकार पत्र भी लिखा था और अनुरोध किया था कि श्रीलंका की सरकार से बात की जाए. फिशरमैन यूनियन ने भी इस बारे में आवाज उठायी है और कहा है कि गिरफ्तार हुए मछुआरे सिर्फमछली मारने गये थे और नशीली दवाओं से उनका कोई लेना-देना नहीं है. भारत सरकार ने भरोसा दिलाया है कि मुद्दे को सही मंच पर उठाया जायेगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि हम श्रीलंका में अपने दूतावास के जरिये कानूनी तरीके से इस मुद्दे को उठा रहे हैं.
BREAKING NEWS
पांच भारतीयों को श्रीलंका में मौत की सजा
कोलंबो. श्रीलंका की एक अदालत ने पांच भारतीयों को मौत की सजा सुनाई है. तमिलनाडु के रामेश्वरम के रहने वाले ये पांचों मछुआरे हैं. इन्हें 2011 में नशीली दवाओं की तस्करी के आरोप में श्रीलंकाई नौसेना ने गिरफ्तार किया था. सजा पाये पांचों दोषी 14 नवंबर तक सुप्रीम कोर्ट में अपील कर सकते हैं. यह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement