21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुश्किल होगा तीसरी आंख से बचना

-आपराधिक रिकार्डवाले प्रत्याशियों की 24 घंटे बनेगी फिल्म-सभी सार्वजनिक सभाओं व बैठकों की होगी वीडियो रिकॉर्डिंगवरीय संवाददाता, रांची झारखंड विधानसभा में खड़े होनेवाले सभी प्रत्याशियों के लिए कैमरे (तीसरी आंख) से बचना मुश्किल होगा. चुनाव के प्रचार से मतदान तक सभी उम्मीदवारों पर तीसरी आंख जमी होंगी. चुनाव आयोग ने सभी उपायुक्तों को प्रत्याशियों की […]

-आपराधिक रिकार्डवाले प्रत्याशियों की 24 घंटे बनेगी फिल्म-सभी सार्वजनिक सभाओं व बैठकों की होगी वीडियो रिकॉर्डिंगवरीय संवाददाता, रांची झारखंड विधानसभा में खड़े होनेवाले सभी प्रत्याशियों के लिए कैमरे (तीसरी आंख) से बचना मुश्किल होगा. चुनाव के प्रचार से मतदान तक सभी उम्मीदवारों पर तीसरी आंख जमी होंगी. चुनाव आयोग ने सभी उपायुक्तों को प्रत्याशियों की वीडियो रिकॉर्डिंग कराने का निर्देश दिया है. आयोग ने उपायुक्तों को आपराधिक रिकार्ड रखने वाले प्रत्याशियों के बारे में विशेष निर्देश दिये हैं. जहां, स्वच्छ छवि के प्रत्याशियों की सार्वजनिक सभाओं की वीडियो रिकॉर्डिंग की जायेगी, वहीं आपराधिक रिकार्ड रखने वाले प्रत्याशियों की गतिविधियों की फिल्म 24 घंटे बनायी जायेगी. आपराधिक रिकार्डवाले प्रत्याशी जहां भी जायेंगे, जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त किये गये कैमरामैन साये की तरह उनके पीछे लगे रहेंगे. सार्वजनिक सभाएं हों या बैठक हर जगह प्रत्याशियों की गतिविधि कैमरे में रिकार्ड की जायेगी.बाहर से आयेंगे वीडियोग्राफरआपराधिक छविवाले प्रत्याशियों पर निगाह रखने के लिए संबंधित विधानसभा क्षेत्र के बाहर से वीडियोग्राफर बुलाये जायेंगे. वीडियोग्राफी का पूरा खर्च जिला मुख्यालय उठायेगा. उपायुक्त सह जिला निर्वाची अधिकारी आयोग की अनुमति प्राप्त कर वीडियोग्राफी का शुल्क देंगे. चुनाव के दौरान प्रत्याशियों द्वारा खर्च की जानेवाली राशि पर लगाम लगाने के लिए चुनाव आयोग ने प्रत्याशियों की वीडियो रिकॉर्डिंग के निर्देश दिये हैं. आयोग ने कहा है कि मामले में किसी भी तरह की गड़बड़ी पाये जाने पर तुरंत कार्रवाई की जायेगी. वीडियो फिल्म बनाने के दौरान अगर किसी प्रत्याशी ने विरोध किया, तो उसकी जानकारी भी आयोग को अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें