24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाजियों का पहला जत्था रांची आया

(तसवीर : ट्रैक पर )38 घंटे 30 मिनट विलंब से आया विमानवरीय संवाददाता रांची. हाजियों का पहला जत्था गुरुवार को तड़के ढाई बजे रांची पहुंचा. उनका विमान साढ़े 38 घंटे लेट से आया. इस बीच हाजियों के परिजन प्रतीक्षा करते रहे. इस जत्थे को मंगलवार को आना था. हाजियों ने कहा कि उन्हें मदीना में […]

(तसवीर : ट्रैक पर )38 घंटे 30 मिनट विलंब से आया विमानवरीय संवाददाता रांची. हाजियों का पहला जत्था गुरुवार को तड़के ढाई बजे रांची पहुंचा. उनका विमान साढ़े 38 घंटे लेट से आया. इस बीच हाजियों के परिजन प्रतीक्षा करते रहे. इस जत्थे को मंगलवार को आना था. हाजियों ने कहा कि उन्हें मदीना में कोई सूचना नहीं मिल पा रही थी कि उनका विमान कितने बजे उड़ेगा. इस जत्थे में रांची के अलावा धनबाद, जमशेदपुर ,गोड्डा सहित अन्य जिलों के 239 हाजी आये. हज कमेटी के सदस्य खुर्शीद हसन रुम्मी ने कहा कि हाजियों के परिजनों की सुविधा के लिए व्यवस्था की गयी थी. रात से ही प्रतीक्षारत थे परिजन हाजियों को लेने के लिए रात साढ़े बारह बजे से ही उनके परिजन आने लगे थे. रात होने के कारण दिन जितनी भीड़ हाजियों को लेने के लिए नहीं हुई थी. दिन में हाजियों से मिलने वालों का भीड़ उनके घर पर थी. हाजियों सेे मिलनेवालों को खजूर व जमजम से स्वागत किया गया. इसके अलावा उनको तोहफे भी दिये गये. हज कमेटी के सदस्यों ने स्वागत कियाहज कमेटी के सदस्यों व स्वागत समिति के सदस्यों ने हाजियों का स्वागत किया. उनके स्वागत के लिए हज स्वागत समिति के सदस्यों के अलावा विभिन्न कमेटी के सदस्य उपस्थित थे. हज कमेटी की ओर से अध्यक्ष मंजूर अहमद अंसारी, खुर्शीद हसन रुम्मी, स्टेट हज वोलेंटिसर्य के मौलाना कारी जान मोहम्मद, सरफराज अहमद सुडु, जबीउल्लाह,साजिद उमर, जफर आलम खान सहित अन्य शामिल थे. विमान की सूचना नहीं हाजियों का तीसरा जत्था कब आयेगा इसके बारे में कोई सूचना उपलब्ध नहीं है. गुरुवार को आनेवाले जत्थों के हाजी संभवत: शुक्रवार को आयेंगे. परिजन पहले पता कर लें कि उनका विमान कब लैंड करेगा. हज कमेटी के सदस्यों से प्राप्त कर लें ताकि उन्हें परेशान न होना पड़े. हज कमेटी के सदस्यों से विमान के आने के बारे में सही सूचना प्राप्त कर लें. उनके नंबर इस प्रकार हैं. अध्यक्ष मंजूर अहमद अंसारी : 9431101053, अब्दुल वाहिद खां : 9334074796,खुर्शीद हसन रूमी 9234505799,विधायक मन्नान मल्लिक 9431122062, विधायक सरफराज अहमद 9431144197, विधायक निजामुद्दीन अंसारी 9431337134, इकबाल फातमी 9334609624, कारी अयूब 9835365215, शेख बदरुउद्दीन 9431381259 ,ऐनुल होदा 9431368605 ,फिरोज अंसारी 9334661236, मुन्ना राइन 9334875902, शौकत अली 9835162185, महमूद अली 9431757927 , सचिव नुरुल होदा 9431108613 . कार्यालय : 0651-2283100.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें