18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेशेवरों की आवाजाही की व्यवस्था आसान हो

संयुक्त राष्ट्र. भारत ने पेशेवर व्यक्तियों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आवाजाही के नियम आसान बनाने की जरूरत पर जोर दिया है. भारत का कहना है कि इससे विकासशील देशों के जरिये विकसित देशों में विशेषज्ञों की मांग पूरी करने में मदद मिलेगी. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन में सलाहकार अमित नारंग ने […]

संयुक्त राष्ट्र. भारत ने पेशेवर व्यक्तियों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आवाजाही के नियम आसान बनाने की जरूरत पर जोर दिया है. भारत का कहना है कि इससे विकासशील देशों के जरिये विकसित देशों में विशेषज्ञों की मांग पूरी करने में मदद मिलेगी. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन में सलाहकार अमित नारंग ने कहा कि वैश्विकृत दुनिया में समुदाय अब एक दूसरे से कट कर नहीं रह सकते. लोगों की आवाजाही वैश्वीकरण की प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण अंग है. उन्होंने सोमवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा के वैश्वीकरण और अंतरनिर्भरता पर आयोजित सत्र में कहा कि अंतरराष्ट्रीय आव्रजन के प्रति एक व्यापक दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता है. इस दृष्टिकोण को अपनाते हुए आव्रजक के मूल स्थान, मार्ग और गंतव्य देशों की राष्ट्रीय स्थिति के प्रति संवेदनशीलता होनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें