रांची: झाविमो नेता मंगलवार को विधानसभा भंग करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मिलेंगे. पहले सोमवार को शाम 5.30 बजे राष्ट्रपति भवन की ओर से मिलने का समय दिया गया था, लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार के कारण मुलाकात की तिथि एक दिन बढ़ा दी गयी.
विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने बताया कि बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में सांसद-विधायक और केंद्रीय पदाधिकारियों का 30 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति से मिल कर राज्य के हालात की जानकारी देगा.
राष्ट्रपति को बताया जायेगा कि किस तरह प्रदेश में सरकार बनाने की बहुमत किसी दल के पास नहीं है, लेकिन विधानसभा भंग नहीं किया जा रहा है. राज्य में खरीद-फरोख्त की राजनीति को बढ़ावा दिया जा रहा है. राज्य की जनता नया जनादेश के मूड में है.