बानो (सिमडेगा). बानो व लचरागढ़ में छठ घाटों की साफ -सफाई हुई. लचरागढ़ छठ घाट की साफ सफाई राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के लोगों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया. उसके तहत छठ घाटों का सफाई की गयी. तालाब से कचरा निकाला गया. ब्लीचिंग पाउडर भी डाला गया.राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया.राजू साव, लखन ठाकुर, संज मिश्रा, गोलू अग्रवाल,संदीप साहु, दुर्योधन सोनी के अलावा अन्य लोगों ने सहयोग किया. फोटो 28 एस आई एम बानो 6झापा की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चाबानो(सिमडेगा). कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ में झापा की बैठक हुई. बैठक में मुख्य रुप से अनुप लाल, विनोद नरौंगी व वीरेंद्र तिवारी उपस्थित थे. बैठक में चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिया गया .बैठक में प्रखंड को चार जोन में बांटा गया. इसके लिए लचरागढ़ में युवा समिति का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष विवेक पंडा, उपाध्यक्ष राजेश साहु, कोषाध्यक्ष राजू ओहदार, सचिव सतीश बुढ़, अनुज कुमार सिंह को पंचायत प्रवक्ता व प्रेस प्रतिनिधि बनाया गया.इस अवसर पर विनय, प्रदीप, कुलेश , दीपु, जगरनाथ,जिदन, जुनुन प्रमी, करुणा , जिनित , जसिंता, मरियम बलराम, राजेश के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.इंद मेले का आयोजनबानो(सिमडेगा). बानो प्रखंड के पांगुर में 30 अक्तूबर को इंद मेला का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर रांची के कलाकारों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. उक्त जानकारी देते हुए ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में महावीर साहु, आरती देवी, चंदंन दास. जगदीश बड़ाइक, गातैम सिंह, सूरज बड़ाइक, अनुराधा, सुहाना देवी, कमला देवी के अन्य कलाकार उपस्थित रहेंगे.
BREAKING NEWS
छठ घाट की सफाई की गयी
बानो (सिमडेगा). बानो व लचरागढ़ में छठ घाटों की साफ -सफाई हुई. लचरागढ़ छठ घाट की साफ सफाई राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के लोगों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया. उसके तहत छठ घाटों का सफाई की गयी. तालाब से कचरा निकाला गया. ब्लीचिंग पाउडर भी डाला गया.राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया.राजू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement