23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोटरों को जागरूक करेगा अल्पसंख्यक आयोग

संवाददाता, रांचीझारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को खासकर अल्पसंख्यक वर्ग के मतदाताओं को वोट के प्रति जागरूक करेगा. यह निर्णय डॉ शाहिद अख्तर की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में लिया गया. इस अभियान के लिए सदस्यों को विभिन्न जिलों की जिम्मेवारी सौंपी गयी है.इसके अनुसार रफीक अनवर रामगढ़, हजारीबाग, […]

संवाददाता, रांचीझारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को खासकर अल्पसंख्यक वर्ग के मतदाताओं को वोट के प्रति जागरूक करेगा. यह निर्णय डॉ शाहिद अख्तर की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में लिया गया. इस अभियान के लिए सदस्यों को विभिन्न जिलों की जिम्मेवारी सौंपी गयी है.इसके अनुसार रफीक अनवर रामगढ़, हजारीबाग, कोडरमा, पलामू, गढ़वा व लातेहार, मौलाना असगर मिसबाही रांची, लोहरदगा व चतरा, इकरारूल हसन गोड्डा, दुमका, पाकुड़, देवघर व साहेबगंज, कारी बरकत अली गिरिडीह व जामताड़ा, सरदार शैलेंद्र सिंह पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम व सराईकेला-खरसावां, सामुएल गुडि़या खूंटी, गुमला व सिमडेगा और कल्याण भट्टाचार्य धनबाद एवं बोकारो जिला में अभियान का नेतृत्व करेंगे. आयोग के सदस्य आवंटित जिलों के निर्वाचन पदाधिकारी से संपर्क करेंगे और प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता अभियान में सहयोग देंगे. इसके अतिरिक्त एनजीओ के माध्यम से अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में भी लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित करेंगे. इसके लिए पोस्टर, बैनर, नुक्कड़ नाटक, पारम्परिक लोक कलाओं, रैली, जागरूकता रथ आदि की मदद ली जायेगी.अवश्य करें मताधिकार का प्रयोगआयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. जाति, वर्ग, धर्म, लोभ, घृणा, भय, अहंकार, द्वेष, नशापान आदि से मुक्त होकर ऐसे प्रतिनिधि चुनें, जो ईमानदार, स्वच्छ छविवाला, लोगों के लिए उपलब्ध, दुख-सुख में साथ निभानेवाला हो. अपने वोट के महत्व को समझें और मतदान अवश्य करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें