सदर अस्पताल में कई कर्मचारियों व अधिकारियों के स्थानांतरण का मामलासंवाददातारांची. सदर अस्पताल में कई कर्मचारियों व अधिकारियों के स्थानांतरण के मामले में गलत जानकारी राज्य चुनाव आयोग को दी गयी है. यह जानकारी एक विशेष संघ व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा दी गयी है. झारखंड स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण कर्मचारी संघ के प्रदेश महासचिव विद्यानंद विद्यार्थी ने इस बाबत चुनाव आयोग सहित उपायुक्त व सिविल सर्जन को भी जानकारी दी है. श्री विद्यार्थी ने कहा है कि विधान सभा निवेदन समिति में विधायक नलिन सोरेन व प्रदीप यादव ने स्थानांतरण को लेकर प्रश्न उठाया गया था. इसके आलोक में सिविल सर्जन द्वारा जवाब भी दिया गया. विधानसभा निवेदन समिति ने स्थानांतरण मामले को निष्पादित कर अधिसूचना भी जारी कर दी. इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग के अवर सचिव द्वारा पुराने मामले को फिर से तथ्य छुपा कर उठाया जा रहा है. अवर सचिव द्वारा इस मामले में प्रधान सचिव को वस्तु स्थिति बताये बगैर गुमराह किया जा रहा है. एक संघ के ही स्वंभू नेता के दवाब में स्थानांतरण का मुद्दा बार-बार उठाया जा रहा है, जो गलत है. आचार संहिता लागू रहने के बावजूद स्थानांतरण के लिए स्थापना समिति गठित करने के लिए विभाग से अनुमति मांगा जाना भी दुर्भावना से प्रेरित लगता है.
BREAKING NEWS
आयोग को दी गयी गलत जानकारी : संघ
सदर अस्पताल में कई कर्मचारियों व अधिकारियों के स्थानांतरण का मामलासंवाददातारांची. सदर अस्पताल में कई कर्मचारियों व अधिकारियों के स्थानांतरण के मामले में गलत जानकारी राज्य चुनाव आयोग को दी गयी है. यह जानकारी एक विशेष संघ व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा दी गयी है. झारखंड स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण कर्मचारी संघ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement