तसवीर राज देंगेछठ बाजार में उमड़ी भीड़लाइफ रिपोर्टर @ रांचीमहापर्व छठ को लेकर शहर के बाजारों में मंगलवार को भारी भीड़ रही. जिला स्कूल में लगे बाजार में सूप, दउरा और फल की दुकानों पर खूब भीड़ जुटी. बुधवार को छठ का पहला अर्घ्य होने की वजह से पूजन सामग्री की खरीदारी कर रहे लोगों में काफी उत्साह दिखा. सुबह से ही बाजार में रौनक दिखने लगी थी. शाम ढलते ही बाजार खचाखच भर गया. पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष कई सामग्रियों की कीमतों में अंतर दिखा. पिछले वर्ष सूप की कीमत प्रति पीस 80 रुपये थी, जो इस बार जोड़ा बिक रहा है. प्रवेश द्वार से ही लगा था बाजारशहीद चौक स्थित जिला स्कूल के प्रवेश द्वार से ही बाजार शुरू हो गया था. प्रवेश द्वार पर ही ईख रखे हुए थे. बाजार में काफी भीड़ थी. स्कूल परिसर स्थित बाजार में रांची के आसपास क्षेत्रों के लोग भी जुटे थे. जिन विक्रेताओं को परिसर में स्थान नहीं मिल पाया, उन्होंने महिला थाना जाने वाले रास्ते में अपनी दुकानें लगायीं. आटा चक्की में लंबी कतारपवित्रता के साथ गेहूं पीसाने के लिए लोग सुबह से ही शहर के विभिन्न हिस्सों में स्थित आटा चक्की में कतार लगाये खड़े दिखे. यह स्थिति देर शाम तक रही. लालपुर स्थिति आटा चक्की में लोग सुबह से ही कतार में खड़े थे. …………………………..ये है कीमत सामग्री कीमत:सिंदूर10-20 रुपये प्रति पैकबादाम10 रुपये 100 ग्राममखाना60 रुपये 100 ग्रामजायफल5 रुपये प्रति पीसकठ बादाम5 रुपये प्रति पीसकसैलीएक रुपये प्रति पीसअखरोट5 रुपये प्रति पीसकाजू60 रुपये 100 ग्रामसौंफ20 रुपये 100 ग्रामलौंग व इलाइची15 रुपये 10 ग्रामबद्धि10 रुपये दर्जनआलता5 रुपये प्रति पैकेटकिसमिस20 रुपये 100 ग्रामगढ़ी25 रुपये 100 ग्रामडाभ30 रुपये जोड़ासूखा नारियल20 रुपये प्रति पीसबतासा100 रुपये प्रति किलोआम की लकड़ी30 रुपये प्रति किलोगुड़35 रुपये प्रति किलोसूप80 रुपये जोड़ाईख40-60 रुपये जोड़ासरीफा60 रुपये प्रति किलोपानीफल50 रुपये प्रति किलोमूली(सफेद व लाल)10-15 रुपये बंडलबादाम(कच्चा)35 रुपये प्रति किलोशकरकंद20 रुपये प्रति किलोहल्दी50 रुपये प्रति किलोदोना20 रुपये बंडलपत्तल10 रुपये बंडलकबरंगा200 रुपये प्रति किलोपान पत्ता10 रुपये प्रति बंडलकेला700-800 रुपये कांधीसेब70 रुपये प्रति किलोसंतरा50 रुपये प्रति किलोनासपाती80 रुपये प्रति किलोसूथनी200 रुपये प्रति किलोबहेरा200 रुपये प्रति किलोअमरूद60-80 रुपये प्रति किलोअनार120 रुपये प्रति किलो
BREAKING NEWS
सूप 80 रुपये जोड़ा, सेब 70 रुपये किलो
तसवीर राज देंगेछठ बाजार में उमड़ी भीड़लाइफ रिपोर्टर @ रांचीमहापर्व छठ को लेकर शहर के बाजारों में मंगलवार को भारी भीड़ रही. जिला स्कूल में लगे बाजार में सूप, दउरा और फल की दुकानों पर खूब भीड़ जुटी. बुधवार को छठ का पहला अर्घ्य होने की वजह से पूजन सामग्री की खरीदारी कर रहे लोगों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement