24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिल्ली भाजपा में टिकट के लिए तीन दावेदार

सिल्ली. सिल्ली विधानसभा सीट पर भाजपा के टिकट के लिए तीन लोगों की दावेदारी सामने आयी है़ जेवीएम छोड़ कर अमित महतो ने भाजपा का दामन थाम लिया है़ पार्टी सूत्रों के अनुसार, सिल्ली से टिकट के लिए अमित महतो के अलावा रामाकांत महतो एवं राजाराम महतो ने भी अपनी दावेदारी दी है़ मंगलवार को […]

सिल्ली. सिल्ली विधानसभा सीट पर भाजपा के टिकट के लिए तीन लोगों की दावेदारी सामने आयी है़ जेवीएम छोड़ कर अमित महतो ने भाजपा का दामन थाम लिया है़ पार्टी सूत्रों के अनुसार, सिल्ली से टिकट के लिए अमित महतो के अलावा रामाकांत महतो एवं राजाराम महतो ने भी अपनी दावेदारी दी है़ मंगलवार को सरला बिरला स्कूल में टिकट के लिए आयोजित रायशुमारी की बैठक के बाद राजाराम महतो एवं रामाकांत महतो दोनों नेताओं ने टिकट के लिए खुद को सबसे आगे बताया है़ इस संबंध में दावेदारों से प्रभात खबर प्रतिनिधि ने बातचीत की. प्रस्तुत है बातचीत के प्रमुख अंश : रमाकांत महतो : भारतीय जनता पार्टी युवा मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत महतो ने बताया कि वे 27 साल से भाजपा के साथ हैं. इस दौरान बजरंग दल व किसान मोरचा समेत कई संगठनों में उन्होंने वर्षों सेवा दी है. सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के निवासी हैं. इस नाते उन्हें ही टिकट मिलना चाहिए़ राजाराम महतो : राजाराम महतो ने टिकट के लिए लिस्ट में अपने को सबसे ऊपर बताया है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को आयोजित रायशुमारी में सिल्ली, सोनाहातू, अनगड़ा एवं राहे मंडल की कार्यकारिणी से मांगी गयी सूची में उनका भी नाम शामिल है़ उन्होंने यह भी कहा कि मैं बचपन से ही भाजपा का हिमायती रहा हूं. जदयू का गंठबंधन था, तब भी भाजपा के हित में काम किया है़ लोकसभा चुनाव के समय से ही मैं भाजपा के लिए पूरे प्रदेश में काम कर रहा हूं़ अमित महतो : अमित महतो सिल्ली सीट से पहले भी चुनाव लड़ चुके हैं़ ये दूसरे स्थान पर रहे थे़ अमित महतो ने बताया कि मैं अपने काम से व्यस्त था, इसलिए रायशुमारी की बैठक में नहीं था़ ऐसे में वहां क्या हुआ, यह मैं नहीं बता सकता़ उन्होंने इस संबंध मंे कुछ भी कहने से इनकार कर दिया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें