रांची : राष्ट्रीय डाक संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर 39 सूत्री मांगों के समर्थन में रांची में डाककर्मियों ने धरना दिया. मुख्य डाक महाध्यक्ष कार्यालय डोरंडा के सामने पोस्टल ज्वाइंट काउंसिल ऑफ एक्शन झारखंड सर्कल द्वारा रिले धरना किया जा रहा है. यह 31 अक्तूबर तक चलेगा. चार व पांच दिसंबर के संसद मार्च में झारखंड से 50 कर्मचारी भाग लेंगे.
संसद सत्र के दौरान तीन लाख डाक कर्मियों की अनिश्चित कालीन हड़ताल बुलायी गयी है. डाककर्मियों की मुख्य मांगों में ग्रामीण डाक सेवकों को सातवें वेतन आयोग में जोड़ना, 1-1-14 से 10 प्रतिशत महंगाई भत्ते को मूल वेतन में समायोजित करना, वेतन के 25 प्रतिशत की दर से अंतरिम राहत देना, नयी पेंशन योजना की अविलंब वापसी, अनुकंपा बहाली में 5 प्रतिशत की शर्त हटाना, खाली पड़े पदों को भरना आदि शामिल है. धरने में मुख्य रूप से प्रभात रंजन, बालमुकुंद यादव, मनोज कुमार, निशिकांत, अशोक सिंह, बीडी पांडेय, एनके मंडल, आरएन कुम्हार, एमजेड खान शामिल हुए.