28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इमरान की सोच (चित्रपट)

इमरान हाशमी ने साफ तौर पर इनकार किया है कि वे सनी लियोन के साथ किसी फिल्म में काम नहीं करेंगे, चूंकि सनी एक पोर्न स्टार रह चुकी हैं. इमरान अगर वाकई फिल्मी छवि को इतनी गंभीरता से लेते हैं, तो किसी अभिनेत्री को भी इमरान हाशमी के साथ काम करने में एतराज जताना चाहिए. […]

इमरान हाशमी ने साफ तौर पर इनकार किया है कि वे सनी लियोन के साथ किसी फिल्म में काम नहीं करेंगे, चूंकि सनी एक पोर्न स्टार रह चुकी हैं. इमरान अगर वाकई फिल्मी छवि को इतनी गंभीरता से लेते हैं, तो किसी अभिनेत्री को भी इमरान हाशमी के साथ काम करने में एतराज जताना चाहिए. चूंकि उनकी छवि भी ‘किसिंग स्टार’ के रूप में ही हैं. मगर चूंकि वह एक पुरुष हैं, अभिनेत्रियां ऐसा करती नहीं हैं. इमरान की जो फिल्मी छवि है, वह उनका स्टाइल स्टेटमेंट बन गया है. मगर वहीं जब एक लड़की की बात होती है, तो सनी पर सवाल उठ जाते हैं. इससे पहले भी सनी के साथ कई अभिनेताओं ने काम करने से इनकार किया है. स्पष्ट है कि हिंदी सिनेमा जगत में अब भी पूरी तरह से बोल्डनेस नहीं आयी है. वे खुद शीर्ष की अभिनेत्रियों से ऐसे आयटम नंबर कराते हैं, जो बेहद फूहड़ लगते हैं, लेकिन फिर भी वे उस पर प्रश्नचिह्न नहीं लगाते. सनी की बीती जिंदगी अब इतिहास है. खुद इमरान हाशमी के मामा महेश भट्ट ने ही उन्हें बिग बॉस के घर से फिल्मों में आने का न्योता दिया था और उन्होंने ही सनी को लांच भी किया. हालांकि अपनी व्यक्तिगत राय देने और लेने का हक हर किसी को है. मगर इमरान जो निजी जिंदगी में काफी गंभीर और संवेदनशील नजर आते हैं, शायद अपनी सोच में वे वैसे नहीं हैं. उन्होंने ऐश्वर्या राय को भी प्लास्टिक कह कर बुला दिया था और इस बात को लेकर मीडिया में वह काफी दिनों तक खबरों में बने रहे. दरअसल, बॉलीवुड में अब भी एक महिला की बुराई या उसकी तारीफ उसके देह के आकर्षण को लेकर ही की जाती है. बहुत खूबसूरत है, तो प्लास्टिक. कमियां हैं, तो लोग खुशी-खुशी कमी निकाल देते हैं. मखौल भी उड़ाना है, तो वे महिला की देह को ही टारगेट करते हैं. जैसा हाल ही में दीपिका के साथ किया गया था.सनी लियोन जल्द ही कई अन्य आयटम नंबर करती भी नजर आयेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें