रांची . झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर 28 अक्तूबर से पहले चरण के लिए नामांकन शुरू होगा. राजनीतिक सरगरमी तेज है. दलों के अंदर रणबाकुरे तैयारी में जुट गये हैं. दलों के अंदर दावेदारों की फौज खड़ी हो गयी है. कहीं दलों में प्रत्याशियों का भी टोटा है, तो कहीं कतार में कई लोग हैं. भाजपा में सबसे ज्यादा मारा-मारी है. पार्टी ने प्रत्याशियों चयन के लिए रायशुमारी शुरू कर दी है. पार्टी पदाधिकारी प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा करेेंगे. पार्टी चुनावी कसरत कर रही है, लेकिन राजनीतिक गलियारे में नामों की चर्चा है. अंतिम समय में चौकनेवाले नाम भी आ सकते हैं. अभी सूची फाइनल नहीं है, लेकिन पार्टी के अंदर और राजनीतिक चर्चा के आधार पर हम दलों के दावेदारों की सूची छाप रहे हैं. भाजपालातेहार : आदित्य गंझू, ब्रज मोहन राम, संतोष पासवान, अनिल गंझू, पांकी : प्रेम सिंह, अमित तिवारी, मुकेश सिंह चंदेल, विजयानंद पाठक, सुरेंद्र सिंह,बलवंत यादवडालटेनगंज : मनोज सिंह, परशुराम ओझा, विभाकर नारायण पांडेय, संजय सिंह, डॉ सूर्यमणि सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, विवेक भवानी सिंह, डॉ एनसी अग्रवाल, दुर्गा जौहरी, रविंद्रनाथ तिवारीहुसैनाबाद : विशाल सिंह,ज्योतिरिश्वर सिंह, वीरेंद्र सिंह,कामेश्वर कुशवाहा,कर्नल संजय सिंह, विनोद सिंह, विपिन बिहारी सिंह,अशोक सिंह.विश्रामपुर : रामचंद्र चंद्रवंशी, कृष्ण कुमार सिंह, कौशल किशोर जायसवाल,निर्भय सिंह, ब्रहमदेव प्रसाद, अजय दुबे, विजय पांडेय, संध्या सिंह, श्यामा द्विवेदी, धर्मदेव सिंह यादव, सुरेंद्रनाथ पाठक, दाउ मिश्रा, टिकैत चौबे, डॉ बीपी शुक्ला, सीएस दुबे, अरविंद सिंहगढ़वा : अलख पांडेय, बालमुकुंद सहाय, सत्येंद्र तिवारी (झाविमो से भाजपा जाने की चर्चा)छतरपुर : राधाकृष्ण किशोर, अनिता देवी,धमेंद्र प्रकाश बादल,अजय राममणिका : हरे कृष्ण सिंह, रघुपाल सिंहअन्य दलडालटेनगंजकांग्रेस- केएन त्रिपाठीझाविमो- आलोक चौरसियाआजसू-सतीश कुमार, परमेंद्र कुमारराजद- ज्ञानचंद पांडेय,प्रमोद यादवहुसैनाबादकांग्रेस- इरफान सिद्दीकी, मोहम्मद तौसीफ,धनंजय तिवारी,सत्यनारायण सिंहराजद- संजय सिंह यादवबसपा- कुशवाहा शिवपूजन मेहताझाविमो- रविंद्र सिंहविश्रामपुर विस क्षेत्रकांग्रेस- ददई दुबे, अजय दुबे, अमृत शुक्ला, विजय चौबे, पूर्णिमा पांडेय, भूषणबिहारी चौबेराजद- शंकर यादव, एमएन खां, धीरेंद्र सिंह, बिरजु प्रसाद यादवआजसू- शोभा पालबसपा-अशर्फी चदं्रवंशीझाविमो- राजन मेहता, भाई गोविंद सिंहछतरपुर जदयू- सुधा चौधरीराजद-मनोज कुमार, धनंजय पासवानआजसू- वीरेंद्र पासवानझाविमो- प्रभात भुइंया, घुरन रामनवजवान संघर्ष मोरचा- नंदकुमार पासवानपांकी कांग्रेस- चंद्रशेखर शुक्ला, रामाशीष पांडेय, सज्जाद खान, संतोष सिंह, निरंजन यादवराजद- रामदेव यादवआजसू- लाल सुरज
कल से नामाकंन, दलों में दावेदारों की कतार
रांची . झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर 28 अक्तूबर से पहले चरण के लिए नामांकन शुरू होगा. राजनीतिक सरगरमी तेज है. दलों के अंदर रणबाकुरे तैयारी में जुट गये हैं. दलों के अंदर दावेदारों की फौज खड़ी हो गयी है. कहीं दलों में प्रत्याशियों का भी टोटा है, तो कहीं कतार में कई लोग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement