बटम तालाब डोरंडा में किया गया प्रतिमा का विसर्जनलाइफ रिपोर्टर @ रांची सोमवार को मां काली और लक्ष्मी की गाजे-बाजे के साथ विसर्जन शोभायात्रा निकाली गयी. डोरंडा में चार शोभायात्रा निकली. इसमें श्री डोरंडा बाजार काली पूजा समिति, न्यू काली पूजा समिति, कुसई कॉलोनी काली पूजा समिति और सत्यभारती युवक संघ लक्ष्मी पूजा समिति शामिल हैं. सभी प्रतिमाओं का विसर्जन बटम तालाब डोरंडा में किया गया. प्श्री डोरंडा बाजार काली पूजा समितिश्री डोरंडा बाजार काली पूजा समिति की ओर से शाम चार बजे के बाद गाजे-बाजे के साथ विसर्जन शोभायात्रा निकाली गयी. इससे पहले सुबह में मां की आराधना की गयी और आरती व पुष्पांजलि के बाद दोपहर में महिला श्रद्धालुओं ने मां का खोईछा भरा व सिंदूर का आदान प्रदान कर मां को विदाई दी. मां को खिचड़ी, खीर, पूड़ी का भी भोग लगाया गया. काफी संख्या में भक्तों ने इसे ग्रहण किया. इसमें अध्यक्ष राजू चौरसिया, सचिव जयदेव घोष, संदीप सिन्हा, मनोज वर्मा,निर्मल गुप्ता, विजय सिन्हा, अशोक घोष, विवेक सहाय, सुनील सिन्हा, प्रदीप कुमार मुन्ना सहित भक्त शामिल थे. विसर्जन के बाद पंडाल में शांति जल दिया गया. ………………………न्यू काली पूजा समिति काली मंदिर रोडन्यू काली पूजा समिति काली मंदिर रोड डोरंडा की ओर से भी शाम चार बजे विसर्जन शोभायात्रा निकाली गयी. इससे पहले पूजा परिसर में निवारणपुर के अनाथालय के बच्चों को विधायक सीपी सिंह ने भोजन कराया. इसके बाद विसर्जन शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें बेटी बचाओ, सेव गर्ल जैसे स्लोगन लिखे हुए थे. इसके माध्यम से कन्या भ्रूण हत्या रोकने और इस अभियान में सहयोग देने की अपील की गयी. शोभायात्रा में समिति के अध्यक्ष शंभु गुप्ता, महामंत्री अजय घोष, मनोज मालाकार, बिट्टू घोष, टापू घोष, मोनू सारडा, पप्पू बाली आदि शामिल थे. उधर समिति की ओर से 29 अक्तूबर को पूजा पंडाल प्रांगण में 101 सूप का वितरण किया जायेगा और रास्ते की साफ-सफाई की जायेगी. …………………………कुसई कॉलोनी काली पूजा समितिकुसई कॉलोनी काली पूजा समिति की ओर से भी शाम चार बजे के बाद विसर्जन शोभायात्रा निकाली गयी. प्रतिमा का विसर्जन डोरंडा बटम तालाब में किया गया. गाजे-बाजे व मां काली के जयकारों के बीच शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें अनिल सिन्हा, मंटू लाल, विजय वर्मा, योगेंद्र सिंह, रितेश थापा, कौशल कुमार, ललन कुमार, संजय सिन्हा, मणिभूषण झा, राजेश एक्का सहित काफी संख्या में भक्त शामिल थे. इससे पूर्व सुबह में मां की पूजा अर्चना कर आरती उतारी गयी और उन्हें भोग अर्पित किया गया.
मां काली की विसर्जन शोभायात्रा निकाली गयी
बटम तालाब डोरंडा में किया गया प्रतिमा का विसर्जनलाइफ रिपोर्टर @ रांची सोमवार को मां काली और लक्ष्मी की गाजे-बाजे के साथ विसर्जन शोभायात्रा निकाली गयी. डोरंडा में चार शोभायात्रा निकली. इसमें श्री डोरंडा बाजार काली पूजा समिति, न्यू काली पूजा समिति, कुसई कॉलोनी काली पूजा समिति और सत्यभारती युवक संघ लक्ष्मी पूजा समिति शामिल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement