लाइफ रिपोर्टर @ रांचीभाषा संस्कृति विकास मंच, धुर्वा की पहली वर्षगांठ सोमवार को मनायी गयी. स्व. कार्तिक उरांव जगदेव विद्यालय, धुर्वा में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत सरना भजन और स्व. उरांव को श्रद्घा सुमन अर्पित करने के साथ हुई. कुड़ुख कक्षा के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये. अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के महासचिव सीताराम भगत व महेंद्र उरांव ने कार्तिक उरांव की जीवनी पर प्रकाश डाला. श्री भगत ने कहा कि वह आर्थिक रूप से कमजोर धुर्वा की रीना कुमारी की आगे की पढ़ाई के लिए मानव संसाधन मंत्री गीताश्री उरांव से मुलाकात करेंगे. रीना खुद भी अपने क्षेत्र के बच्चों को पढ़ाई में मदद करती है. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुई. इस अवसर पर मंगल नाथ उरांव, प्रेम खलखो, शिवदयाल उरांव, चंपा उरांव, रविकांत उरांव, ह्रदय उरांव, विनय तिग्गा, विनोद उरांव, लोहेश्वर उरांव, सुंदर लिंडा, मीना धान, सुनीता देवी, फूलमणि देवी, पूनम, नीतू खलखो, मीनी खलखो व अमित खलखो उपस्थित थे. प्रतियोगिता के विजेता जलेबी रेस : श्रीसा कच्छप (प्रथम) पवन कच्छप (द्वितीय) रिया धान (तृतीय)चम्मच रेस : रोशनी टोप्पो (प्रथम) रमिया कुमारी (द्वितीय)घड़ा फोड़ (महिला) : मुन्नी देवी
BREAKING NEWS
भाषा संस्कृति मंच की वर्षगांठ…..एक तसवीर है
लाइफ रिपोर्टर @ रांचीभाषा संस्कृति विकास मंच, धुर्वा की पहली वर्षगांठ सोमवार को मनायी गयी. स्व. कार्तिक उरांव जगदेव विद्यालय, धुर्वा में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत सरना भजन और स्व. उरांव को श्रद्घा सुमन अर्पित करने के साथ हुई. कुड़ुख कक्षा के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये. अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement