27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं ने बंद करायी विदेशी शराब की दुकान

फोटो : 1 दुकान बंद कराती महिलाएंलाठी डंडे से लैस होकर पहुंचीलाइसेंस कहीं का और चलायी जा रही थी कहीं दूसरी जगह दुकान चान्हो़ प्रखंड में शराबबंदी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत सोमवार को महिलाओं ने मांडर के ख्रीस्त कॉलोनी में चल रही विदेशी शराब की लाइसेंसी दुकान को भी बंद करा […]

फोटो : 1 दुकान बंद कराती महिलाएंलाठी डंडे से लैस होकर पहुंचीलाइसेंस कहीं का और चलायी जा रही थी कहीं दूसरी जगह दुकान चान्हो़ प्रखंड में शराबबंदी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत सोमवार को महिलाओं ने मांडर के ख्रीस्त कॉलोनी में चल रही विदेशी शराब की लाइसेंसी दुकान को भी बंद करा दिया़ मलती मोड़ के नाम से लाइसेंस प्राप्त इस दुकान को ख्रीस्त कॉलोनी में चलाये जाने को लेकर ग्रामीणों में पहले से ही नाराजगी थी, जिसे लेकर महिलाओं ने दो दिन पूर्व ही इस शराब की दुकान को ख्रीस्त कॉलोनी से हटा लेने की चेतावनी दी थी़ चेतावनी के बाद भी दुकान को बंद नहीं किये जाने से नाराज महिलाओं ने लाठी डंडे से लैस होकर सोमवार को इस विदेशी शराब की दुकान में धावा बोला और वहां रखी शराब को खाली करा कर उसे बंद करा दिया़ महिलाओं का कहना था कि पिछले ढाई साल से मलती मोड़ के नाम से लाइसेंस प्राप्त इस शराब दुकान को अवैध रूप से ख्रीस्त कॉलोनी में संचालित किया जा रहा है़ सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची मांडर पुलिस ने महिलाओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे कुछ सुनने को तैयार नहीं थी. उनका कहना था कि वे किसी भी हाल मंे इस शराब की दुकान को यहां नहीं चलने देंगे, क्योंकि इस शराब की दुकान के चलते यहां लोगों का रहना दूभर हो गया है़ आवासीय परिसर होने के बावजूद यहां शराबी खुलेआम दुकान के सामने ही शराब का सेवन करते हैं़ आपस में गाली गलौज और मारपीट भी करते हैं़ बाद मंे महिलाओं के उग्र रूप देख दुकानदार ने दुकान बंद कर वहां से सारा शराब हटा लिया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें