न्यूयार्क. अगर आप भौतिकीविद् एवं ब्रह्मांडविज्ञानी स्टीफन हाकिंग के प्रशंसक हैं तो आप अब उन्हें सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर फॉलो कर सकते हैं क्योंकि अब वह फेसबुक की दुनिया में शामिल हो गये हैं.हॉकिंग ने अपने पहले पोस्ट में लिखा, मुझे हमेशा आश्चर्य रहा कि किस चीज से ब्रह्मांड टिका है. काल और दिक् शायद हमेशा पहेली बने रहें, लेकिन इसने मेरी तलाश नहीं रोकी. उन्होंने लिखा, एक दूसरे के साथ हमारे रिश्ते अनंत तक बढ़े हैं और अब मेरे पास मौका है, मैं आपके साथ यह सफर साझा करने के लिए उत्सुक हूं. जिज्ञासु रहें, मैं जानता हूं मैं हमेशा रहूंगा. दुर्लभ एमियोट्रोफिक लैटरल सलेरोसिस बीमारी से ग्रस्त 72 वर्षीय हाकिंग 7 अक्तूबर को फेसबुक में शामिल हुए और तब से उनके आधिकारिक पन्ने को 14,15,213 लाइक मिले हैं.लाइवसाइंस की रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक के पन्ने की देखरेख हाकिंग की टीम करती है और जब भौतिकीविद् खुद पोस्ट डालते हैं तो उस पर ‘एसएच’ का हस्ताक्षर होता है.फेसबुक पन्ने पर विभिन्न कार्यक्रमों और संस्थानों मंे हाकिंग की तसवीरें हैं. इसमें फ्रांसीसी स्विस सीमा पर जिनेवा के निकट स्थित सीइआरएन कण भौतिकविज्ञान प्रयोगशाला में ‘लार्ज हैड्रोन कोलाइडर’ के अंदर की उनकी तसवीर शामिल है.
BREAKING NEWS
फेसबुक पर स्टीफन हाकिंग को फॉलो कर सकते हैं आप
न्यूयार्क. अगर आप भौतिकीविद् एवं ब्रह्मांडविज्ञानी स्टीफन हाकिंग के प्रशंसक हैं तो आप अब उन्हें सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर फॉलो कर सकते हैं क्योंकि अब वह फेसबुक की दुनिया में शामिल हो गये हैं.हॉकिंग ने अपने पहले पोस्ट में लिखा, मुझे हमेशा आश्चर्य रहा कि किस चीज से ब्रह्मांड टिका है. काल और दिक् […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement