27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हज यात्रा पुरी,हाजियोंं की वापसी कल से

वरीय संवाददाता रांची : हज यात्रा पूरी हो गयी है.मंगलवार 28 अक्तूबर से हाजियों की वापसी शुरू हो जायेगी. मंगलवार को हाजियों का पहला विमान रांची आयेगा.इसमें रांची सहित अन्य जिलों के 240 हाजी व हज्जिन शामिल रहेंगी.उन्हें लेने के लिए काफी संख्या में उनके परिजन व अन्य जान पहचान के लोग एयरपोर्ट पहुंचेंगे.जहां हाजियों […]

वरीय संवाददाता रांची : हज यात्रा पूरी हो गयी है.मंगलवार 28 अक्तूबर से हाजियों की वापसी शुरू हो जायेगी. मंगलवार को हाजियों का पहला विमान रांची आयेगा.इसमें रांची सहित अन्य जिलों के 240 हाजी व हज्जिन शामिल रहेंगी.उन्हें लेने के लिए काफी संख्या में उनके परिजन व अन्य जान पहचान के लोग एयरपोर्ट पहुंचेंगे.जहां हाजियों के बाहर आने के बाद उनका फुल मालाओं से स्वागत किया जायेगा.उधर हाजियों के मदद व स्वागत के लिए काफी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे.जैसे-जैसे रांची से हज यात्री गये थे वैसे-वैसे उनकी वापसी शुरू होगी. उधर राज्य हज कमेटी की ओर से हाजियों को इस बार कमेटी की ओर से चाय व कॉफी नि:शुल्क पिलाया जायेगा.पहली बार कमेटी की ओर से यह व्यवस्था की गयी है. दिन के 2.30 बजे आयेगा जहाज हाजियों का जहाज दिन के 2.30 बजे रांची में लैंड करेगा. जहाज यदि समय पर रहा तो हाजी शाम के सवा चार बजे के बाद से बाहर आने लगेंगे. जो यात्री उस दिन अपने घर नहीं लौट पायेंगे तो उनके लिए हज हाउस में ठहरने की व्यवस्था की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें