वरीय संवाददाता, रांचीभाजपा के नव नियुक्त प्रदेश प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत रविवार को सेवा विमान से रांची पहुंचे. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री रावत ने कहा कि भाजपा चुनाव की तैयारी में पहले से जुटी हुई है. कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. उनकी बातों से अवगत होंगे. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा जीतनेवाले उम्मीदवार को ही टिकट देगी. पार्टी से जल्द ही उम्मीदवारों की सूची जारी की जायेगी. उम्मीदवार का चयन प्रदेश के नेताओं से बातचीत के बाद किया जायेगा. महिला मोरचा द्वारा 33 प्रतिशत सीट मांगने के सवाल पर श्री रावत ने कहा कि जो जीतनेवाले उम्मीदवार होंगे पार्टी उन्हें अवश्य टिकट देगी. यह पूछे जाने पर कि क्या राज्य में किसी दल के साथ गंठबंधन होगा? उन्होंने कहा कि प्रदेश स्तरीय नेताओं के बातचीत के बाद फैसला लिया जायेगा. इससे पहले भाजपा रांची महानगर के कार्यकर्ताओं ने इनका भव्य स्वागत किया. श्री रावत एयरपोर्ट से सीधे हरमू स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे. यहां पर प्रदेश के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. साथ ही चुनाव कार्य में जुट जाने का निर्देश दिया. सौदान व भूपेंद्र भी रांची पहुंचेभाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह, राष्ट्रीय महासचिव सह प्रदेश के सह चुनाव पदाधिकारी भूपेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष देर रात रांची पहुंचे. एयरपोर्ट पर भाजपा नेता संजय सेठ, प्रेम मित्तल, राकेश भास्कर, संजय जायसवाल, पवन सिंह, ललन सिंह, संजय सिंह, राज श्रीवास्तव, नंद किशोर अरोड़ा ने नेताओं का स्वागत किया. रांची पहुंचने के बाद सभी नेता प्रदेश कार्यालय पहुंचे और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विचार विमर्श किया.
जीतनेवाले उम्मीदवार को दिया जायेगा टिकट : त्रिवेंद
वरीय संवाददाता, रांचीभाजपा के नव नियुक्त प्रदेश प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत रविवार को सेवा विमान से रांची पहुंचे. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री रावत ने कहा कि भाजपा चुनाव की तैयारी में पहले से जुटी हुई है. कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. उनकी बातों से अवगत होंगे. एक सवाल के जवाब में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement