ग्रामीण इलाकों में चार घंटे चला नशामुक्ति अभियानफोटो : 5 महुआ व शराब को नष्ट करती महिलाएं.कुडू (लोहरदगा). महिलाओं ने रविवार को कुड़ू शहरी क्षेत्र से सटे ग्रामीण इलाकों में चार घंटे तक शराब के खिलाफ अभियान चलाया. सुबह 11 बजे से अभियान कुंदो गांव से शुरू हुआ, जो गोली, मुंडा गोली, पाहन गोली, गोली नावाटोली, पिपराटोली, जामुनटोली समेत अन्य गांवों में चला. राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा व महिला समूह से जुड़ी महिलाएं पारंपरिक हथियार लेकर सड़कों पर उतर आयी. कुंदो गांव से शुरू हुआ अभियान दोपहर तीन बजे तक चला. इस दौरान लगभग एक हजार लीटर शराब महिलाओं ने पकड़ा. सभी महुआ शराब को सड़कों पर बहा दिया. शराब बनाने के लिए विभिन्न बरतनो में रखे गये महुआ भी महिलाओं ने पकड़ा. सभी को सड़कों पर नष्ट कर दिया. गोली गांव में भारी मात्रा में बनाया गया शराब व महुआ महिलाओं के हाथ लगा. महिलाएं इतनी उग्र थी कि प्लास्टिक के बरतनों को भी नष्ट कर दिया. रविवार को लगभग दो लाख के महुआ व शराब को महिलाओं ने नष्ट कर दिया. शराब बनाते पकड़े गये तो पांच हजार जुर्माना महिलाओं ने अभियान के दौरान शराब बनाने वाले लगभग डेढ़ दर्जन ग्रामीणों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगली बार शराब बनाते पकड़े गये, तो पांच हजार जुर्माना लगेगा. शराब पीते पकड़े गये तो तीन हजार व सूचना देने वाले ग्रामीणों को पांच सौ रुपये पुरस्कार दिया जायेगा. महिलाओं के इस अभियान से शराब बनाने व पीने वालों में खलबली मच गयी है. अभियान में रायमनी उरांव, उपमुखिया रितू बाखला, विमलेश भगत, गुंजरी उरांव, रजनी उरांव, सुशारी उरांव, राज बहादुर पहान, प्रमोद महतो, अजीत कुजूर आदि का योगदान रहा.
BREAKING NEWS
महिलाओं ने बहाया सौकड़ों लीटर शराब
ग्रामीण इलाकों में चार घंटे चला नशामुक्ति अभियानफोटो : 5 महुआ व शराब को नष्ट करती महिलाएं.कुडू (लोहरदगा). महिलाओं ने रविवार को कुड़ू शहरी क्षेत्र से सटे ग्रामीण इलाकों में चार घंटे तक शराब के खिलाफ अभियान चलाया. सुबह 11 बजे से अभियान कुंदो गांव से शुरू हुआ, जो गोली, मुंडा गोली, पाहन गोली, गोली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement